टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब पुलिस ने बरगाड़ी कांड की जांच रिपोर्ट CBI और जस्टिस रंजीत सिंह कमिश्नर को सोपी

रंजीत सिंह द्वारा डेरे से संबंधित पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आएं अन्य तथ्यों के बारे में जांचने के लिए डीआईजी रणबीर सिंह खटटर को बुलाया गया

02:51 PM Jun 19, 2018 IST | Desk Team

रंजीत सिंह द्वारा डेरे से संबंधित पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आएं अन्य तथ्यों के बारे में जांचने के लिए डीआईजी रणबीर सिंह खटटर को बुलाया गया

लुधियाना  : वर्ष 2015 में कोटकपूरा के बरगाड़ी और जवाहर सिंह वाला में घटित श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं के बारे में पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने डेरा सिरसा से संबंधित 9 डेरा प्रेमियों को काबू करने उपरांत मुकम्मल की जांच रिपोर्ट केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और पंजाब सरकार द्वारा बेअदबी की घटनाओं की जांच के लिए बनाए जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन को सौंप दी है। इस बारे में विशेष जांच टीम के प्रमुख डीआईजी रणबीर सिंह खटटर ने पुष्टि करते हुए कहा कि बरगाड़ी कांड की रिपेार्ट मिलने के पश्चात केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की विशेष टीम देर शाम मोगा पहुंच गई है।

इस दौरान ही जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन द्वारा डेरे से संबंधित पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आएं अन्य तथ्यों के बारे में जांचने के लिए डीआईजी रणबीर सिंह खटटर को बुलाया गया है और वह जल्द ही कमीशन के आगे इस बारे में प्राप्त हुए जानकारियों का खुलसा करेंगे। सीबीआई और कमीशन को भेजी रिपोर्ट के बारे में जांच टीम से जुड़े किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार किया है परंतु अति विश्वासनीय सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच रिपोर्ट पूरी तरह मुकम्मल हो चुकी है और इस घटना का मुख्य आरोपी महिंद्रपाल बिटटू है, जो डेरा सच्चा सौदा सिरसा की प्रमुख 51 सदस्यीय कोर कमेटी का सक्रिय सदस्य है। पंजाब पुलिस द्वारा घटित एसआईटी की जांच रिपोर्ट मिलने के पश्चात अब सीबीआई भी सरगर्म हो गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई की विशेष टीम एसपीआर चक्रवर्ती की अध्यक्षता में मोगा पहुंची है। यह भी पता लगा है कि टीम द्वारा मोगा में सीआईए स्टाफ में पहुंचकर विशेष जांच टीम ने पंजाब पुलिस की जांच टीम के अधिकारियों के साथ बातचीत की और ब्यौरे का आदान-प्रदान किया। यह भी पता चला है कि उपरोक्त सभी आरोपियों को मोगा हिंसा के मामले में 19 जून को अदालत में पेश किया जाएंगा, जिसके पश्चात सीबीआई बरगाड़ी कांड से संबंधित महिंद्रपाल बिटटू समेत अन्य को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले जा सकती है। उधर बरगाड़ी में पंथक मांगों को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के सरबत खालसा द्वारा नियुक्त किए गए कार्यकारिणी जत्थेदार भाई ध्यान ङ्क्षसह मंड का दानामंडी स्थित इंसाफ मोर्चे का धरना प्रदर्शन आज 18वे दिन भी जारी है। इस मोर्चे में पंजाब के अतिरिक्त हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ आदि से बड़ी संख्या में संगत शमूलियत कर रही है। इस मोर्चे में अलग-अलग सिख जत्थेबंदियों के आगुओं ने सरकार से मांग की है कि वह पंथक मांगो पर गंभीरता से विचार करके सिख कौम को इंसाफ दें।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article