टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नशों के खिलाफ मरो या विरोध करो की मुहिम में उतरे पंजाब के नौजवान

NULL

02:42 PM Jul 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : पिछले कुछ दिनों से पंजाब के जवान नशों के कारण तेजी से मर रहे है, उनका जो हाल चिटटे के कारण जवानी में हो रहा है, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। पंजाब की मुटियारे, गबरू, बुजुर्ग भी इसका शिकार होकर मौत की आगोश में जा रहे है।

लुधियाना गुटका साहिब जी की सोह चूक, चिटा रावण साड नशा मुक्त पंजाब चार हफ्ते विच बनाने का दावा कर राज्य की सत्ता प्राप्त करते ही कैप्टन सरकार बन बैठे नशे के सौदागरों के खुद सुरक्षक यह आरोप लगते हुये जिला भाजपा द्वारा आज स्थानीय घंटा घर चौक मे जिला अध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा के नेतत्व मे सेंकडो कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए अनोखे डंग से पंजाब सरकार के खिलाफ भारी रोष प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री पंजाब का पुतला फूका।

इस अवसर पर पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता, खजांची गुरदेवशर्मा देबी विशेष तौर पर पहुंचे ! भाजपा लुधियाना के उपाध्यक्ष परमिंदर मेहता,संजय कपूर,सतपाल सग्गड़, महामंत्री जतिंदर मित्तल, रजनीश धीमान, कांटेंदु शर्मा इत्यादी ने हाथो मे सरकार विरुद्ध बैनर उठा व महंत को रूसा कि भूमिका मे खड़ा कर भारी रोष प्रदर्शन किया।

भाजपा नेताओं ने नशा रोकने मे पूरी तरह विफल रही कैप्टेन सरकार को आधे हाथो लेते हुये आरोप लगाया कि राज्य में खनन माफिया की तरह सरकार नशा कारोबारियों को भी पूरी तरह संरक्षण देती नजर आ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया की नशा खोरी मौत बेचने वाले जितने भी लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किये उनमें से अधिकतर केस अदालत में टिक नहीं सके, पुलिस द्वारा बनाये गए दोषी या तो बरी हो चुके है या फिर जमानत पर बाहर है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के लुधियाना फेरी के दौरान सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के साथ फोटो चल रही है जिनके बेटे पर 7 जून 2018 को सदर थाना खन्ना पुलिस में चंडीगड़ से भारी मात्रा में अवैध शराब लाने का परचा दर्ज हुआ है, जिससे कई तरह के प्रश्न पैदा होते है।

भाजपा नेताओं ने दु:ख प्रकट करते हुये कहा कि नशे के सौदागरों के चक्रवव्यू में कई ऐसे परिवारों के बच्चे भी फसकर मौत से लड़ रहे है व अपनी जान गवा चुके है जो अपनी इज्जत के लिये नशे के काले छाए में दबकर जी रहे है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा नशा रोकने में अपनी विफलताओं से लोगो का ध्यान हटाने के लिये नशे के नए नए नामो पर नई चर्चा शुरू करने की निंदा करते हुये कहा कि मौत का कोई नाम नहीं होता। नशे के रूप में बनती जा रही जहर को रोकना सरकार की जिम्मेवारी बनती है। जबकि कैप्टन ने नशा रोकने के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेला है जिस पर कैप्टन को तुरंत अपने पद से त्याग पत्र देकर लोगो से माफी मांगनी चाहिए।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article