Pushpa 2: मुंबई में हुआ पुष्पा 2 का ग्रैंड प्रमोशन, Rashmika संग Allu Arjun ने फैंस को कर दिया हैरान
मुंबई में पुष्पा 2 के प्रमोशन में रश्मिका और अल्लू अर्जुन ने मचाया धमाल
04:38 AM Nov 30, 2024 IST | Arpita Singh
Advertisement
5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा-2 बता दें, फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के लिए अलग-अलग क्लाइमैक्स किए गए शूट 500 करोड़ के मेगा बजट में बनी फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने इसके अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए हैं। ताकि फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉयलर लीक न हो। शूट किए गए सभी क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं है। साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी।
Advertisement