Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Pushpa 2 OTT Release: थिएटर्स के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

275 करोड़ में बिके पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज

04:45 AM Dec 10, 2024 IST | Priya Mishra

275 करोड़ में बिके पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज

सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। पुष्पराज को बड़े पर्दे पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने कमाई के मामले में सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। गूगल पर लोग फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा यही सवाल पूछ रहे हैं कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

Advertisement

किस OTT पर रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’?

सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इन दिनों सुर्खियों में है। जहां एक तरफ फिल्म ने बड़े पर्दे पर धूम मचा दी है, वहीं दूसरी तरफ इसके ओटीटी रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं और बॉलीवुड की कई बड़ी हिट फिल्मों को पछाड़कर अपना दम दिखाया है। पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ ने अमेजन प्राइम वीडियो पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। दर्शकों ने इसे हर भाषा में देखा और पसंद किया। इसी वजह से फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ भी प्राइम पर रिलीज होगी, लेकिन मेकर्स ने अलग रुख अपनाने का फैसला किया है। अब खबर है कि फिल्म का दूसरा पार्ट अमेजन की जगह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

नेटफ्लिक्स पर छाएगा पुष्पाराज

सिनेमाघरों में धमाल मचा रही फिल्म पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज का अपडेट पहले ही सामने आ चुका था। नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर जारी कर जानकारी दी थी कि पुष्पा 2: द रूल जल्द ही उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। हालांकि, अभी नेटफ्लिक्स पर फिल्म के प्रीमियर की तारीख सामने नहीं आई है। ऐसे में ओटीटी पर फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के छह से आठ हफ्ते बाद इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।

इतने करोड़ में बिके फिल्म के ओटीटी राइट्स

सैकैनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ में दिए गए हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुष्पा: द राइज पार्ट-1 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी या नहीं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने चौथे दिन 141.05 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए 164.25 करोड़ की कमाई की। वहीं, चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 529 करोड़ पहुंच गया है।

Advertisement
Next Article