Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन की मिक्स टीम ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के लिए शुरू की तैयारी

सिंधु और सेन के साथ भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर गुवाहाटी में शुरू

07:30 AM Feb 04, 2025 IST | Anjali Maikhuri

सिंधु और सेन के साथ भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर गुवाहाटी में शुरू

भारत की प्रतिष्ठित बैडमिटन टीम जिसमें  पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। मंगलवार से गुवाहाटी में शुरू होने वाले पांच दिवसीय तैयारी शिविर के दौरान बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगा। 2023 एडिशन में ब्रॉन्ज मैडल जीतने के बाद, भारतीय टीम 11-16 फरवरी तक चीन के क़िंगदाओ में होने वाले फेमस इवेंट  में अपने प्रदर्शन में सुधार करने और बड़ा मैडल हासिल करने के लक्ष्य से उतरेगी। भारतीय दल 8 फरवरी को टूर्नामेंट के लिए रवाना होगा।

बीएआई यानी भारतीय बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी संजय मिश्रा ने इस बात पर बात की है की  शिविर युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में एक्सपोज़र देगा, जिससे उन्हें देश के बड़े खिलाड़ियों के साथ ट्रैंनिंग लेने का मौका मिलेगा।

Advertisement

संजय मिश्रा ने कहा,

“… यहां एक सीनियर टीम कैंप से जूनियर्स को देश के बेहतरीन खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलेगा, साथ ही भारत की शीर्ष प्रतिभाओं को एक साथ प्रशिक्षण लेने और इस बड़े टीम आयोजन से पहले टीम बॉन्डिंग का एक आदर्श माहौल बनाने का मौका भी मिलेगा।”

“तकनीकी कौशल के अलावा, शिविर का उद्देश्य टीम के सदस्यों के बीच अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना के मूल्यों को मजबूत करना है। खिलाड़ियों को पूर्ण विकास का अनुभव मिलेगा जो उन्हें आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।”

सिंधु जो दो बार ओलंपिक मैडल जीती हैं और पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन 14 सदस्यीय भारतीय टीम को लीड करेंगे, जिसमें एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के साथ-साथ विश्व और एशियाई खेलों के ब्रॉन्ज मैडल विजेता एचएस प्रणय भी शामिल हैं।

Advertisement
Next Article