टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्यार का सफर बाई रोड, कार से चंडीगढ़ टू लंदन पहुंचा खूबसूरत जोड़ा

चंडीगढ़ से संबंधित एक सिख मियां-बीवी द्वारा सडक़ के रास्ते 23 देशों की वोल्वो कार द्वारा चंडीगढ़ से थका देने वाला लंबा सफर तय करने उपरांत इंगलैंड पहुंचते

11:00 AM Jun 28, 2018 IST | Desk Team

चंडीगढ़ से संबंधित एक सिख मियां-बीवी द्वारा सडक़ के रास्ते 23 देशों की वोल्वो कार द्वारा चंडीगढ़ से थका देने वाला लंबा सफर तय करने उपरांत इंगलैंड पहुंचते

लुधियाना : पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ से संबंधित एक सिख मियां-बीवी द्वारा सडक़ के रास्ते 23 देशों की वोल्वो कार द्वारा चंडीगढ़ से थका देने वाला लंबा सफर तय करने उपरांत इंगलैंड पहुंचते ही सिद्ध कर दिया कि अगर जिंदगी में प्यार का साथ मिले तो दुनिया की हर मुश्किल को सहन किया जा सकता है।

इन दिनों इस जोड़े की सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो काफी चर्चित है। इस संबंध में इकटठी की गई जानकारी के मुताबिक सिख जोड़ा कार द्वारा 23 अलग-अलग देशों की सरहदों को क्रास करके इंगलैंड पहुंचने तक इन्होंने तकरीबन 20 हजार 600 कि.मी. से अधिक का सडक़ रास्ते का सफर तय किया है। तमाम रास्तों पर स्थापित श्री गुरूद्वारा साहिब में सिख समुदाय से संबंधित संगत ने इन्हें जी आया नूं कहा और वाहे गुरू के दरबार में इनकी सफलता के लिए अरदास की।

प्रभसिमरन सिंह और जसलीन कौर नाम के उक्त जोड़े ने अपना यह लंबा सफर 2 महीने 13 दिनों के दौरान मुकम्मल किया और सफर के दौरान दोनों मिया-बीवी ने बारी-बारी कार ड्राइविंग भी की। उनकी यह कुल यात्रा 4 महीने की है। इसके बाद वह लंदन से चंडीगढ़ बाय एयर आएंगे और उनकी यादगार गाड़ी सीएच 01-बीआर 0532 सफर पूरा करने के बाद समुद्री जहाज के जरिए वापिस पंजाब पहुंचेगी। सिख जोड़े ने इस यादनुमा यात्रा के मुकम्मल होने के आखिरी पड़ाव पर वाहेगुरू की अपार कृपा के साथ शुभचिंतकों और नजदीकी रिश्तेदारों की दुआओं का असर कहा।

प्रभसिमरन सिंह के मुताबिक उसकी शादी को हुए डेढ़ साल का वक्त गुजरा है। शादी के पश्चात हनीमून के लिए वह न्यूजीलेंड गए, वहां उन्होंने नार्थ टू साउथ एक महीने की रोड़ ट्रीप की थी और उसी रोड़ ट्रिप के बाद उन्होंने सडक़ के जरिए इंगलेंड यात्रा की योजना बनाई और 65 लाख की नई कार खरीदने के बाद रास्ते में पडऩे वाले पहाड़, रेगिस्तान और संकरे रास्तों के बारे में तमाम जानकारी हासिल की। जोड़े के मुताबिक वह प्रत्येक दिन 600 से 700 कि.मी. की ड्राइव करते थे और हर देश में उन्होंने एक-एक दिन स्टे भी किया। प्रभकिरन ने यह भी बताया कि जिस वक्त उसने यात्रा की शुरूआत की, उस वक्त डीजल का रेट 65 रूपए प्रति लीटर था।

इस यात्रा के दौरान कही उसे 35 तो कहीं 140 रूपए प्रति लीटर भी कार में डलवाना पड़ा। जोड़े के मुताबिक उन्होंने अपना वीजा समस्त देशों के लिए लिया था और अपनी कार का वीजा परमिट भी सब देशों के लिए था। उनके मुताबिक इस रोड़ ट्रिप पर एक करोड़ 15 लाख रूपए खर्च आने का अनुमान है और वह अपने शौक को पूरा करना उचित समझते है। प्रभसिमरन का परिवार पंजाब के मोहाली से जुड़ा है।

– रीना अरोड़ा 

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article