Radha Ashtami Bhajan Lyrics: राधा अष्टमी पर जरूर सुनें यह भजन, मिलेगा राधा-कृष्ण का आशीर्वाद
Radha Ashtami Bhajan Lyrics: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीकृष्ण की अनन्य प्रिय और प्रेम स्वरूपा राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। मथुरा वृंदावन में राधा अष्टमी को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। माना जाता है कि राधा नाम जपने से व्यक्ति के जीवन से दुःख दूर होते हैं और सभी कष्ट भी कम होते है। आईए विस्तार से जानते है राधा अष्टमी के दिन कौन से भजन गाने चाहिए।
Radha Ashtami Bhajan Lyrics
राधे राधे जपते चलो ( Radhe Radhe Japte Chlo)
राधे राधे जपते चलो
सगरे संसार से भागते चलो।
राधे राधे जपते चलो,
सगरे संसार से भागते चलो।
कृष्ण प्रेम में रंगीला,
जो राधा के साथ बसा।
सबकी सुनते हैं भगवान,
राधा के बिना सब कुछ फीका।
राधे राधे जपते चलो,
सगरे संसार से भागते चलो।
राधा रानी की महिमा अपार,
वह कर दे सबका उद्धार।
आओ सभी राधे के प्रेम में रंग जाओ,
राधे राधे जपते चलो।
जय राधे!
जय श्री कृष्ण!
राधा तेरी चुनरी (Radha Teri Chunri)
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी।
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
सुन ले राधा मैं तो सारा जग छोड़ दूँ।
तू सच्ची वंदन व्रति,
तेरी चरणों में बसा भाग्य।
वो चरणों का वास मैं पाऊं,
दूर से पूजा करके मान लूं।
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी।
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
सुन ले राधा मैं तो सारा जग छोड़ दूँ।
राधे राधे राधे राधे ( Radhe, Radhe, Radhe)
राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधा की महिमा अपरंपार,
जिनके आगे सब कुछ फीका।
वह प्रेम की सागर, वह प्रेम की गंगा,
जिसमें बहते सब पावन हो जाएं।
राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधा तेरी कृपा से सब काम होते,
तेरे चरणों में ही सुखों के झरने।
सच्चे प्रेम में बसा यह संसार,
जन्मों की तरंग से उबर जाए।
राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।