टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरमध्य प्रदेशउत्तराखंड
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Radha Ashtami Bhajan Lyrics: राधा अष्टमी पर जरूर सुनें यह भजन, मिलेगा राधा-कृष्ण का आशीर्वाद

09:04 PM Aug 30, 2025 IST | Himanshu Negi
Radha Ashtami Bhajan Lyrics

Radha Ashtami Bhajan Lyrics: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीकृष्ण की अनन्य प्रिय और प्रेम स्वरूपा राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। मथुरा वृंदावन में राधा अष्टमी को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। माना जाता है कि राधा नाम जपने से व्यक्ति के जीवन से दुःख दूर होते हैं और सभी कष्ट भी कम होते है। आईए विस्तार से जानते है राधा अष्टमी के दिन कौन से भजन गाने चाहिए।

Advertisement

Radha Ashtami Bhajan Lyrics

Radha Ashtami Bhajan Lyrics

राधे राधे जपते चलो ( Radhe Radhe Japte Chlo)

राधे राधे जपते चलो
सगरे संसार से भागते चलो।
राधे राधे जपते चलो,
सगरे संसार से भागते चलो।

कृष्ण प्रेम में रंगीला,
जो राधा के साथ बसा।
सबकी सुनते हैं भगवान,
राधा के बिना सब कुछ फीका।
राधे राधे जपते चलो,
सगरे संसार से भागते चलो।

राधा रानी की महिमा अपार,
वह कर दे सबका उद्धार।
आओ सभी राधे के प्रेम में रंग जाओ,
राधे राधे जपते चलो।
जय राधे!
जय श्री कृष्ण!

Radha Ashtami Bhajan Lyrics

राधा तेरी चुनरी (Radha Teri Chunri)

राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी।
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
सुन ले राधा मैं तो सारा जग छोड़ दूँ।

तू सच्ची वंदन व्रति,
तेरी चरणों में बसा भाग्य।
वो चरणों का वास मैं पाऊं,
दूर से पूजा करके मान लूं।

राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी।
राधा तेरी चुनरी बड़ी प्यारी,
सुन ले राधा मैं तो सारा जग छोड़ दूँ।

Radha Ashtami Bhajan Lyrics

राधे राधे राधे राधे ( Radhe, Radhe, Radhe)

राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।

राधा की महिमा अपरंपार,
जिनके आगे सब कुछ फीका।
वह प्रेम की सागर, वह प्रेम की गंगा,
जिसमें बहते सब पावन हो जाएं।

राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।
राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।

राधा तेरी कृपा से सब काम होते,
तेरे चरणों में ही सुखों के झरने।
सच्चे प्रेम में बसा यह संसार,
जन्मों की तरंग से उबर जाए।

राधे राधे राधे राधे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा।

ALSO READ: Shanivar Ke Upay: शनिवार के दिन इन उपाय को करने से बरसेगी शनि देव की कृपा, मिलेगा कई समस्याओं से छुटकारा

Advertisement
Next Article