Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Radha Ashtami Wishes 2025: राधा अष्टमी पर अपनों को भेजें ये शुभ संदेश, दिन बन जाएगा खास

12:35 PM Aug 31, 2025 IST | Bhawana Rawat

Radha Ashtami Wishes 2025: हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। इसलिए भक्तगण इस दिन को राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में बड़े धूम-धाम से मनाते है। इस शुभ दिन पर लोग व्रत,पूजा और भजन-कीर्तन करते हैं। इस अवसर पर लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्त और किसी खास को संदेशों के जरिए शुभकामनाएं देते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ शुभकामनाएं वाले संदेश बताएंगे, जिन्हें पढ़कर आपका दिन मंगलमय होगा। इन संदेशों को अपने परिवार के सदस्यों को भेजकर राधा अष्टमी (Radha Ashtami) की बधाई दें।

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं (Radha Ashtami Wishes 2025)

Advertisement

1. किसी की सूरत बदल गई,
किसी की नियत बदल गई।
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ,
राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई।।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. राधा-कृष्ण की जोड़ी प्यारी,
सबको है सबसे न्यारी।
उनके आशीर्वाद से ही,
सजती है दुनिया सारी।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Radha Ashtami

3. एक तरफ सांवले कृष्ण,
दूसरी तरफ राधिका गोरी।
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी।।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

4. वैकुंड में भी न मिले जो वो सुख,
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है।
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।।
Happy Radha Ashtami

5. कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का।
जग में मीठा कुछ भी नही,
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. राधे-राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जाएंगे।।
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं!
Happy Radha Ashtami Wishes In Hindi

7. राधा त्याग की राह चली तो,
हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण।
राधा ने प्रेम की आन रखी तो,
प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण।।
Happy Radha Ashtami

8. कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा।
हर मौके पर कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

9.राधा की चाहत है श्रीकृष्ण,
उसके दिल की विरासत है श्रीकृष्ण।
चाहे कितना भी रास रचा के श्रीकृष्ण,
दुनिया तो यही कहेगी है राधे कृष्ण, राधे कृष्ण।।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Radha Ashtami Wishes In Hindi

 

10. हे कान्हा तुम संग बीते वक्त का,
मैं कोई हिसाब नहीं रखती।
मैं बस लम्हे जीती हूं,
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।।
Happy Radha Ashtami

11. राधा-कृष्ण की जोड़ी प्यारी,
सबको है सबसे न्यारी।
उनके आशीर्वाद से ही,
सजती है दुनिया सारी।
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं!

12. राधा नाम का जप करें,
दुख सारे पल में हरेंगे।
उनकी कृपा से जीवन में,
सौभाग्य कदम चूमेंगे।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: Radha Ashtami Bhajan Lyrics: राधा अष्टमी पर जरूर सुनें यह भजन, मिलेगा राधा-कृष्ण का आशीर्वाद

Radha Ashtami Bhajan Lyrics: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीकृष्ण की अनन्य प्रिय और प्रेम स्वरूपा राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। मथुरा वृंदावन में राधा अष्टमी को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। माना जाता है कि राधा नाम जपने से व्यक्ति के जीवन से दुःख दूर होते हैं और सभी कष्ट भी कम होते है। आईए विस्तार से जानते है राधा अष्टमी के दिन कौन से भजन गाने चाहिए।

Radha Ashtami Bhajan Lyrics

राधे राधे जपते चलो ( Radhe Radhe Japte Chlo)

राधे राधे जपते चलो
सगरे संसार से भागते चलो।
राधे राधे जपते चलो,
सगरे संसार से भागते चलो।

कृष्ण प्रेम में रंगीला,
जो राधा के साथ बसा।
सबकी सुनते हैं भगवान,
राधा के बिना सब कुछ फीका।
राधे राधे जपते चलो,
सगरे संसार से भागते चलो। आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article