For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा का बड़ा कबूलनामा,'अयोध्या जाने से पार्टी में थी नाराज़गी'

07:59 PM May 05, 2024 IST | Shubham Kumar
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा का बड़ा कबूलनामा  अयोध्या जाने से पार्टी में थी नाराज़गी

Radhika Kheda Resignations from Congress: जब से लोकसभा चुनाव का ऐलान हुआ है तब से कांग्रेस पार्टी से छोटे-बड़े समेत हर स्तर पर नेताओं का पलायन का दौर जारी है। आज छत्तीसगढ़ से एक बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस की नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता त्याग दी। राधिका खेड़ा ने इस्तीफा के बाद अपना बड़ा कबूल नामा किया और कहा की उनका अयोध्या जाना पार्टी नेतृत्व नाराज चल रही थी। राधिका ने कहा की वे बड़े दुःख के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे रही हैं।

Highlights:

  • राधिका खेड़ा ने छोड़ा कांग्रेस पार्टी
  • कांग्रेस पर हिन्दू भावना को ठेस लगाने का आरोप
  • राधिका ने कहा- मैंने पार्टी के लिए बड़े ही तनमन से काम किया

राधिका खेड़ा ने अपने इस्तीफा को लेकर कहा कि हर हिंदू के लिए प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पवित्रता के साथ बहुत मायने रखती है। रामलला के दर्शन मात्र से जहां हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ।

हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ।

अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी।
pic.twitter.com/6hjgSDcXV0

— Radhika Khera (@Radhika_Khera) May 5, 2024">http://

'अयोध्या जाने से खुद को रोक नहीं पाई' - Radhika Kheda



राधिका खेड़ा ने पत्र में अपनी पूरी राजनीतिक यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा कि मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज्यादा दिए। जहां NSUI से लेकर AICC के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया। आज वहां ऐसे ही तीव्र विरोध का सामना मुझे करना पड़ा है, क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पाई।

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×