For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इनाम-उल-हक के साथ अफेयर में थीं राधिका! क्या इस वजह से पिता ने की हत्या? सामने आया नया एंगल

05:34 PM Jul 11, 2025 IST | Amit Kumar
इनाम उल हक के साथ अफेयर में थीं राधिका  क्या इस वजह से पिता ने की हत्या  सामने आया नया एंगल
Radhika Yadav murder case

हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह मामला अब कई एंगल से जांच के दायरे में है. हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन परिवारिक तनाव और राधिका के अफेयर की आशंका को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक तरफ यह बात सामने आ रही है कि राधिका के पिता ने समाज की बातों और दबाव से परेशान होकर उसे गोली मारी. बताया जा रहा है कि राधिका की कुछ गतिविधियों से परिवार खुश नहीं था और उसी वजह से पिता ने यह कदम उठाया हो सकता है.

राधिका का वीडियो एल्बम बना जांच का हिस्सा

राधिका यादव ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो एल्बम शूट किया था, जिसमें एक्टर इनाम-उल-हक के साथ नजर आई थीं. अब इस वीडियो और उसमें काम करने वाले लोगों को भी जांच के दायरे में लिया गया है. इस एल्बम को लेकर शक जताया जा रहा है कि शायद राधिका और इनाम के बीच कोई व्यक्तिगत संबंध रहा हो, जो हत्या की वजह बन सकता है.

इनाम-उल-हक की टीम ने अफेयर...

इनाम-उल-हक की मैनेजर कल्पना आर्य ने इस पूरे मामले में इनाम का नाम आने पर प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में कल्पना आर्य ने साफ कहा कि इनाम का राधिका से कोई अफेयर नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि राधिका और इनाम के बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता था और दोनों के बीच बस ‘हाय-हैलो’ ही हुआ था.

मैनेजर ने राधिका के पिता के विरोध की बात भी नकारी

जब राधिका के वीडियो शूट के दौरान उसके पिता के विरोध की बात पूछी गई, तो कल्पना आर्य ने कहा कि शूटिंग के वक्त राधिका काफी खुश नजर आ रही थी. उनके हाव-भाव से ऐसा नहीं लगा कि वह किसी दबाव में थी. उन्होंने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी और राधिका की सिर्फ औपचारिक बातचीत हुई थी.

जांच जारी, सच्चाई जल्द सामने आने की उम्मीद

फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. अफेयर, पारिवारिक तनाव और हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए पूछताछ और सबूतों को खंगाला जा रहा है. हालांकि अब तक हत्या का सटीक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन परिवार और करीबियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Radhika Yadav murder case: हत्यारे पिता को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×