Radhika Yadav murder case: हत्यारे पिता को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा
Radhika Yadav murder case: हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय मशहूर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की बीते दिन गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दर्दनाक घटना को उनके पिता दीपक यादव ने अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, दीपक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीपक यादव का पुलिस कस्टडी में जाते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बिल्कुल शांत नजर आ रहा है. पुलिस उसे लोगों की भीड़ से निकालते हुए कार तक ले जाती है. इस दौरान दीपक न तो किसी सवाल का जवाब देता है और न ही किसी से कोई बातचीत करता है. वह तेजी से कार में जाकर बैठ जाता है.
कब हुई हत्या की वारदात?
घटना गुरुवार, 10 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे की है. राधिका गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में अपने घर पर थी. वह किचन में अपने पिता के लिए खाना बना रही थी, तभी दीपक यादव ने पीछे से उसकी पीठ पर तीन गोलियां दाग दीं. राधिका की मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के पीछे कई वजहें
पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या के अलग-अलग कारण बताए. पहले उसने कहा कि वह इस बात से परेशान था कि राधिका टेनिस अकादमी खोल रही थी और लोग उस पर ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है. इसके बाद उसने दावा किया कि राधिका का एक म्यूजिक वीडियो उसे पसंद नहीं था. उसने कई बार राधिका से वह वीडियो हटाने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी.
पुलिस और परिवार की प्रतिक्रिया
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 56 में गोली लगने की सूचना मिली थी. जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो पता चला कि 25 वर्षीय युवती राधिका यादव को तीन गोलियां लगी थीं. बाद में पुलिस ने घर जाकर जांच की तो पता चला कि उसके पिता ने ही उसे गोली मारी थी.
चाचा ने दी पुलिस को सूचना
राधिका के चाचा, जो उसी घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह गोली चलने की आवाज आई. जब वह ऊपर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि राधिका किचन में मृत पड़ी है. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.