टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रफ़ाएल नडाल पहुंचे फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में, सिमोना हालेप का सफर हुआ खत्म

रफ़ाएल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम मुकाबले में जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तो वही महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप का हार के साथ सफर खत्म हो गया।

12:31 PM Oct 05, 2020 IST | Ujjwal Jain

रफ़ाएल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम मुकाबले में जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तो वही महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप का हार के साथ सफर खत्म हो गया।

स्पेनिश स्टार रफ़ाएल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम मुकाबले में क्वालीफायर सेबस्टियन कोर्दा पर 6-1, 6-1, 6-2 की जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तो वही महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप का हार के साथ सफर खत्म हो गया। नडाल रोलां गैरो पर 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये। 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल ने अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। फ्रेंच ओपन में खिताब से उनकी मेजर ट्राफियों की संख्या 20 हो जायेगी और वह रोजर फेडरर के रिकार्ड के बराबर पहुंच जायेंगे।
वहीं महिलाओं के वर्ग में उलटफेर का दौर जारी रहा जिमसें पोलैंड की इगा स्विटेक ने 2018 की चैम्पियन हालेप को 6-1 6-2 से हराकर इस टेनिस ग्रैंडस्लैम से बाहर कर दिया। स्विटेक पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने पिछले साल इसी दौर में हालेप से मिली हार का बदला चुकता किया। रोमानियाई खिलाड़ी ने उस मैच को महज 45 मिनट में 6-1 6-0 से जीता था। लेकिन इस बार स्विटेक ने हालेप की करियर की सर्वश्रेष्ठ 17 मैच में जीत की लय को तोड़ दिया।
हालेप ने पहला सेट महज 26 मिनट में गंवा दिया। दूसरे सेट में वह अपने पहले सर्विस गेम को गंवा बैठी, वह वापसी करने के लिए बेताब थीं। उन्होंने तीसरे गेम में 4 ब्रेक प्वाइंट बचाये। लेकिन 5 ब्रेक प्वाइंट और बचाने के बाद वह पाचवें में सर्विस गंवा बैठी। स्विटेक ने कहा, मुझे लगता है कि मैं बेहतरीन खेल रही थी। मैं भी हैरान हूं कि मैं ऐसा कर पायी। स्विटेक क्वार्टर फाइनल में इटली की क्वालीफायर मार्टिना ट्रेविसान का सामना करेंगी जिन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त किकी बर्टन्स को हराकर एक और उलटफेर किया। 
ट्रेविसान ने इस मुकाबले को 6-4 6-4 से अपने नाम किया। यूक्रेन की तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया को आसानी से 6-1, 6-3 से मात दी। अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा को 2-6, 6-2, 6-3 से हराया। पुरूषों में अलेक्जेंडर ज्वेरिव का भी सफर खत्म हो गया। जर्मनी के छठी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी को इटली के जैनिक सिनर ने 6-3, 6-3, 4-6, 6-3 से हराया। फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने कहा कि बालिका जूनियर टूर्नामेंट से दो खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद हटा दिया गया है। लेकिन दोनों के नाम नहीं बताये गए।
Advertisement
Advertisement
Next Article