W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Raha Kapoor Birthday: 2 साल की हुई रणबीर-आलिया की लिटिल प्रिंसेस

07:30 AM Nov 06, 2024 IST | Anjali Dahiya
raha kapoor birthday  2 साल की हुई रणबीर आलिया की लिटिल प्रिंसेस

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा कपूर का चेहरा फैंस को क्रिसमस के मौके पर दिखाया था जब पूरी कपूर फैमिली एक साथ आती है

राहा को पहली बार देखकर ही लोग उनके फैन हो गए थे, अब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं

आलिया भी सोशल मीडिया पर राहा की फोटोज शेयर करती हैं

फोटोज में राहा अक्सर पापा रणबीर कपूर के साथ मस्ती करती हुई नजर आती हैं. कभी वो उनका हाथ पकड़कर चल रही होती हैं तो उनकी गोद में बैठी होती हैं.

राहा जब भी नजर आती हैं तो उनके एक्सप्रेशन ऐसे होते हैं कि उससे किसी की नजर नहीं हटती है. या तो वो स्माइल कर रही होती हैं या अजीब से तेड़े-मेड़े मुंह बना रही होती हैं.

रणबीर के बर्थडे पर आलिया ने फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वो राहा के साथ मस्ती करते हुए नजर आए थे. पापा-बेटी की जोड़ी एकदम बेस्ट लग रही थी.

आलिया जब भी राहा की कोई फोटो पोस्ट करती है तो लोगों की उससे नजर ही नहीं हटती है. वो सिर्फ राहा के लिए कमेंट कर रहे होते हैं.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×