डिस्कवरी 2019 का उद्घाटन करेंगे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी
100 नेत्र चिकित्सक पहली बार बिहार में फेमटोलेजर अस्सिटेंड कैटारेक्ट सर्जरी का लाइव सर्जिकल डेमोंशट्रेशन में भाग लेंगे।
03:29 PM Sep 14, 2019 IST | Desk Team
पटना : सगुना मोड़ स्थित डीएस बिजनेस पार्क के दूसरे तल्ले पर स्थित स्टेट आफ द आर्ट सुपर स्पेशयलिटी आई हास्पीटल दृष्टिपुंज नेत्रालय में देश भर के करीब 100 नेत्र चिकित्सक पहली बार बिहार में फेमटोलेजर अस्सिटेंड कैटारेक्ट सर्जरी का लाइव सर्जिकल डेमोंशट्रेशन में भाग लेंगे। मालूम हो कि दृष्टिपुंज नेत्रालय की ओर से स्थापना के दूसरे वर्शगांठ के मौके पर आयोजित डिस्कवरी 2019 का उद्घाटन भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी करेंगें।
इस संबंध में दृष्टिपुंज नेत्रालय की निदेशक डॉ निम्मी रानी ने बताया कि डिस्कवरी 2019 में नेत्र चिकित्सा में ख्यातिप्राप्त कर चुके डा. बी.पी. कश्यप, डा. राजेश सिन्हा, डा. जी. भी. रामा कुमार, डा. अंकुर सिन्हा, एवं डा. भी. पी. एस. तौमर सहित पटना के स्थानीय चिकित्सक भी उपस्थित होंगे। निदेशक डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी एवं डॉ रणधीर झा ने बताया कि डिस्कवरी 2019 में पैट्रन डॉ सुनील सिंह भी मौजूद रहेंगे।
Advertisement
Advertisement

Join Channel