Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राहुल गांधी को बिना अनुमति के सभा करना पड़ा महंगा, प्रशासन ने दर्ज कराई FIR

राहुल गांधी की सभा पर प्रशासन का शिकंजा

01:39 AM May 17, 2025 IST | Shivangi Shandilya

राहुल गांधी की सभा पर प्रशासन का शिकंजा

बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी को बिना अनुमति के सभा करने पर जिला प्रशासन ने गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। कांग्रेस और NSUI द्वारा आयोजित ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में नियमों की अवहेलना के चलते यह कार्रवाई की गई। बीजेपी ने इसे गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है।

15 मई को बिहार के दरभंगा में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिना प्रशासनिक अनुमति के बिना सभा करना भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने इसको गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए राहुल गांधी सहित आयोजन समिति के सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। बता दें कि यह पूरा मामला कांग्रेस और उसकी छात्र इकाई NSUI द्वारा आयोजित “शिक्षा न्याय संवाद” कार्यक्रम से जुड़ा है।

नियमों की अवहेलना

राहुल गांधी दरभंगा पहुंचे थे और वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े। लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से लगभग 500 मीटर पहले रोक दिया। प्रशासन ने पहले ही कार्यक्रम की अनुमति न दिए जाने की सूचना कार्यक्रम के आयोजकों को दे दी थी। प्रशासन का कहना है कि इसके बावजूद राहुल गांधी और NSUI ने अपनी मनमानी की और नियमों की अवहेलना करते हुए राहुल गांधी ने करीब 12 मिनट तक सभा को संबोधित किया।

Advertisement

अनुमति लेना अनिवार्य है

इस मामले को लेकर जिला अधिकारी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होता है, विशेषकर जब उसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हों और VIP शख्सियत मौजूद हो। बिना अनुमति के कार्यक्रम करना नियमों का उल्लंघन है।

बीजेपी ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी के इस कृत्य को गैर-जिम्मेदाराना और लोकतंत्र के नियमों का मज़ाक उड़ाने वाला बताया। उनका कहना है कि कांग्रेस सिर्फ अपनी राजनीति को चमकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।

गया का नाम बदलकर ‘गया जी’ हुआ, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी

Advertisement
Next Article