Rahul Vaidya ने Virat Kohli को बताया ‘Joker’,सुर्खियों में रहे बॉलीवुड के ये विवाद
राहुल वैद्य के बयान से विराट कोहली पर विवाद का तूफान
सोनू ने कहा था, “मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं। मैं 51 साल का हूं, अपने जीवन के दूसरे हिस्से में हूं और मुझे इस बात पर बुरा मानने का हक है कि मेरे बेटे जैसे लड़के ने मुझे हजारों लोगों के सामने भाषा के नाम पर धमकाया, वो भी कन्नड़ में, जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है।”
तो अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों पर दिए बयान ने भी खूब फजीहत कराई। सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा कई संगठन भी विरोध करते नजर आए। समाज सुधारक, शिक्षक ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी पर बनी फिल्म से जुड़े विवाद में कश्यप ने ब्राह्मणों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उनके बयान के बाद दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में शिकायत दर्ज हुई थीं। हालांकि, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अनुराग कश्यप ने न केवल माफी मांगी माफी और बताया कि वह अपनी मर्यादा भूल गए थे। आगे से इसका ख्याल रखेंगे। सूरत कोर्ट ने अनुराग कश्यप को नोटिस जारी कर 7 मई को पेश होने का आदेश भी दिया।
इन सबके बीच उर्वशी रौतेला का मंदिर विवाद भी छाया रहा। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका मंदिर है, जहां उनकी पूजा भी होती है। उर्वशी के दावे पर खूब विवाद हुआ। मामला ने इतना तूल पकड़ा कि उनकी टीम को ऑफिशियल नोट जारी कर इस पर सफाई देनी पड़ी। उर्वशी के इस बयान पर मंदिर के पुरोहित के साथ ही अभिनेत्री रश्मि देसाई ने भी नाराजगी जताई और इसे हिंदू धर्म का मजाक बताया था।