शेयर ब्रोकर, कारोबारियों के परिसरों पर देशभर में छापे
आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि 3 दिसंबर को उसने देशभर में तलाशी और सर्वे अभियान के तहत खास शेयर दलालों एवं कारोबारियों के यहां छापे मारे। इन पर गलत लाभ-हानि दर्शाने का आरोप है।
03:40 PM Dec 07, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि 3 दिसंबर को उसने देशभर में तलाशी और सर्वे अभियान के तहत खास शेयर दलालों एवं कारोबारियों के यहां छापे मारे। इन पर गलत लाभ-हानि दर्शाने का आरोप है।
Advertisement
Advertisement
ये छापे देश के 39 जगहों पर मारे गए, जिसमें मुंबई, कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद और गुरुग्राम शामिल रहे। यह जानकारी शनिवार को जारी बयान में दी गई।
Advertisement
बयान में कहा गया कि तलाशी अभियान से रिवर्सल ट्रेड्स के जरिये गलत तरीके से किए गए कारोबार का पर्दाफाश किया गया।
इस अवास्तविक तरीके के जरिये अनैतिक रूप से 3,500 करोड़ रुपये की लाभ-हानि में हेरफेर किया गया और कम से कम तीन पेन्नी स्टॉक्स के जरिये हेरफेर से 2,000 रुपये की कमाई की गई।
आयकर विभाग ने अभियान के तहत 1.20 करोड़ रुपये जब्त किया। इस हेरफेर के जरिये लाभ कमाने वाले लोग देशभर में हजारों की संख्या में हैं और उनकी पहचान की जा रही है। यह भी देखा जाएगा कि उन्होंने आयकर छुपाया तो नहीं।

Join Channel