रेलवे ने RPF का नाम बदलकर किया भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
रेलवे ने अपने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का नाम बदलकर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा कर दिया है। सोमवार को जारी एक आदेश के मुताबिक, मंत्रालय ने आरपीएफ को संगठित समूह ए का दर्जा दिया है और इसका नाम बदल दिया है।
03:09 PM Dec 31, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
रेलवे ने अपने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का नाम बदलकर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा कर दिया है। सोमवार को जारी एक आदेश के मुताबिक, मंत्रालय ने आरपीएफ को संगठित समूह ए का दर्जा दिया है और इसका नाम बदल दिया है।
Advertisement
Advertisement
आदेश में कहा गया है, ‘‘ माननीय अदालत के आदेश के बाद कैबिनेट के निर्णय के मद्देनजर आरपीएफ को संगठित समूह ए (ओजीएएस) का दर्जा दिया जाता है और सूचित किया जाता है कि आरपीएफ को भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा के तौर पर जाना जाएगा।’’
Advertisement
जुलाई में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आरपीएफ को संगठित समूह ‘ए’ का दर्जा दिया था। इस दर्जे से बल के कर्मियों को वही आर्थिक लाभ मिले जो सरकार के अन्य कैडर के अधिकारियों को मिलते हैं।
सरकार ‘गैर क्रियाशील उन्नयन’ (एनएफयू) प्रदान करने को ‘शीर्ष प्राथमिकता’ देगी जिससे आईआरपीएफएस कर्मियों को लाभ होगा।
2008 में लागू की गई एनएफयू योजना के तहत आईएएस अधिकारी और नामित ओजीएएस अधिकारियों को उनके बैच के सर्वोच्च पदोन्नत अधिकारी के समान वेतनमान मिलता है भले ही वे पदोन्नत न हुए हों।

Join Channel