For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में बारिश का अलर्ट: तेज आंधी-बारिश से कई शहरों में पेड़ गिरे

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सावधानी बरतें

03:52 AM Jun 02, 2025 IST | Aishwarya Raj

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सावधानी बरतें

उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में बारिश का अलर्ट  तेज आंधी बारिश से कई शहरों में पेड़ गिरे

उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। तेज आंधी और बारिश से उन्नाव, गोरखपुर, नोएडा और गाजियाबाद में पेड़ और बिजली के पोल गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ।

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने राज्य के 44 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। उन्नाव, गोरखपुर, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में तेज हवाओं और बारिश के कारण पेड़ और बिजली के पोल गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 28.9 मिमी बारिश महाराजगंज में दर्ज की गई। वहीं, जालौन जिले का उरई 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। हापुड़, लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों में भी तेज हवाएं चलीं और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

12-13 जून तक यूपी में मानसून की दस्तक संभव

केरल में समय से 10 दिन पहले मानसून की दस्तक के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी मानसून जल्द पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 से 13 जून के बीच यूपी में मानसून दस्तक दे सकता है, जबकि सामान्यत: यह 15 जून के बाद आता है। इससे पहले की बारिश मानसून पूर्व गतिविधियों का हिस्सा मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम राहत और आफत दोनों लेकर आया है। जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर तेज आंधी और बारिश ने कई इलाकों में जनजीवन को प्रभावित किया है।

UP Rain: यूपी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाकें में हुआ जलभराव

गोरखपुर में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, मैजिक गाड़ी पर गिरा पेड़

गोरखपुर के कैंपियरगंज में रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। बीएमसीटी रोड पर एक पेड़ मैजिक गाड़ी पर गिर गया, जिससे करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। एक अन्य स्थान पर बिजली का पोल गिरने से एक गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×