बारिश ने खोली राजस्थान नगर निगम की पोल, जयपुर में सड़के धंसी, लोग फंसे
Rajasthan: मॉनसून ने कई राज्य सरकारों की पोल खोल दी है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक सभी जगहों पर झमाझम हो रही बारिश ने जलभराव कर दिया है। इसी तरह राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले तीन हफ़्तों से हो रही लगातार बारिश ने शहर को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन लोगों के लिए कई परेशानियाँ भी खड़ी कर दी हैं। शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है और कई इलाकों में सड़कें धंसने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।
सड़कों का बुरा हाल
जयपुर के सबसे खास चौराहों में गिने जाने वाले अल्बर्ट हॉल चौराहे के पास स्थित रवींद्र मंच के बाहर वाली सड़क पर सबसे बुरा हाल है। यहाँ बारिश का पानी डेढ़ से दो फीट तक भर जाता है और इस पानी के नीचे गहरे गड्ढे छिपे हुए हैं। कई बार दोपहिया वाहन पलट जाते हैं और लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। कई जगहों पर तो चार पहिया वाहन भी फंस जाते हैं और टायर खराब हो रहे हैं। यहाँ एक तरफ इतने गहरे गड्ढे हैं कि प्रशासन ने एक तरफ से सड़क बंद कर दी है। दूसरी तरफ की सड़क पर भी वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे हैं। इस इलाके से रोज़ाना गुज़रने वाले लोग अब फुटपाथ पर चलने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें सड़क पर चलने में डर लग रहा है।
मानसरोवर की नई सड़क भी बह गई
जयपुर का पॉश इलाका माना जाने वाला मानसरोवर भी इस बारिश से अछूता नहीं रहा। डेढ़ महीने पहले बनी नई सड़क लगभग 200 मीटर तक पानी में बह गई है और उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। यहाँ हालात इतने खराब हैं कि गाड़ियाँ गड्ढों में फंस जाती हैं। प्रशासन ने इन गड्ढों को भरने के बजाय बस बैरिकेड्स लगाकर काम छोड़ दिया है। 21 जून को मुहाना मंडी इलाके में सड़क इतनी बुरी तरह धंस गई थी कि कई गाड़ियाँ गड्ढों में धँस गई थीं। बाद में उन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना ने दिखा दिया कि जयपुर की सड़कें बारिश का ज़रा सा दबाव भी नहीं झेल पा रही हैं।
कांग्रेस का सरकार पर हमला
बारिश और सड़कों की बदहाली को लेकर राजनीति भी तेज़ हो गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि सरकार को आईफ़ा अवॉर्ड्स और फ़िल्मी सितारों के कार्यक्रमों के आयोजन की चिंता तो है, लेकिन आम लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं, सरकार के मंत्री ज़ोराराम कुमावत का कहना है कि बारिश के मौसम में ऐसी समस्याएं आम हैं। लोगों को उनका यह बयान पसंद नहीं आया है और सोशल मीडिया पर सरकार की खूब आलोचना हो रही है।
ये भी पढ़ेंः- क्या है ये अंकल गैंग? जिसने यूपी से राजस्थान तक पुलिस की उड़ा रखी है नींद! इस तरह अपने मिशन…

Join Channel