For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rain Weather : दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी और लू से मिली राहत ! हवाओं और झमाझम बारिश ने दी दस्तक, भविष्यवाणी हुई सच

भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को बारिश ने राहत दे दी है। नई दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात करीब 11 बजे शुरू हुई तेज बारिश रात करीब 3 बजे धीमी पड़ी।

05:15 AM Jun 16, 2022 IST | Shera Rajput

भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को बारिश ने राहत दे दी है। नई दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात करीब 11 बजे शुरू हुई तेज बारिश रात करीब 3 बजे धीमी पड़ी।

rain weather   दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी और लू से मिली राहत   हवाओं और झमाझम बारिश ने दी दस्तक  भविष्यवाणी हुई सच
भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को बारिश ने राहत दे दी है। नई दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात करीब 11 बजे शुरू हुई तेज बारिश रात करीब 3 बजे धीमी पड़ी। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। कई इलाकों में बिजली आती-जाती रही। तेज बारिश से सड़कों में पानी भर गया । बता दे कि मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार रात को ही हवाओं और बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी जो अब सच साबित हुई है।
Advertisement
आईएमडी ने की थी भविष्यवाणी – दिल्ली-एनसीआर, उत्तर-पश्चिम भारत में 16-17 जून को होगी बारिश 
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ इलाकों में लू की स्थिति से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को इस क्षेत्र में 16 और 17 जून को बारिश की भविष्यवाणी की थी।
मार्च, अप्रैल और मई से शुरू होने वाली गर्मी की लहरों की एक श्रृंखला के बाद, उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में जून में भी गर्मी की लहर का एक और दौर हो रहा है। रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में लू चल रही थी।
Advertisement
दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड, दक्षिण-पश्चिम बिहार और उत्तरी ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में भी लू की स्थिति बनी रही।
आईएमडी के पूवार्नुमान में कहा गया है कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, जबकि अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है।
हालांकि, लगातार पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र – जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्रों में गरज/बिजली के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और राजस्थान के मैदानी इलाकों में 15 जून तक।
इसके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की संभावना है और 16 और 17 जून को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है।
आईएमडी के पूवार्नुमान में कहा गया है कि, 16 जून को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×