Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रैना के आतिशी शतक ने तोड़े कई रिकार्ड्स, दिलाई यूपी को बड़ी जीत

NULL

11:34 PM Jan 22, 2018 IST | Desk Team

NULL

पिछले काफी समय से अपनी फार्म से जूझ रहे ट्वेंटी 20 के महारथी बल्लेबाज सुरेश रैना ने आखिर फार्म में वापसी कर ली और उन्होंने बंगाल के खिलाफ तूफानी 126 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को सुपर लीग ग्रुप बी मैच में सोमवार को 75 रन से बड़ी जीत दिला दी।

Advertisement

 रैना ने मात्र 59 गेंदों में 13 चौके और सात छक्के उड़ते हुये नाबाद 126 रन ठोके जिसकी बदौलत उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके साथ ही रैना ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए। सुरेश रैना ने अपनी पारी की बदौलत इस टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड उन्मुक्त चंद ने बनाया था। उन्मुक्त ने इस टूर्नामेंट में 125 रन की पारी खेली थी। लेकिन रैना ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।

टी-20 में 7000 से अधिक रन बनाने वाले रैना भारत के दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। रैना के आगे टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली हैं जिनके नाम टी-20 में 7068 रन दर्ज है जबकि रैना के 7053 रन हैं।

इसके साथ ही रैना टी-20 में चौथा शतक लगाकर कोहली और रोहित शर्मा के भारतीय रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

बंगाल की टीम चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी का सामना नहीं कर सकी और 16.1 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गयी। बायें हाथ के बल्लेबाज रैना सैयद मुश्ताक अली ट्राफी ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट में पिछले पांच मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे और इस दौरान उन्होंने 13, 01, 26, 02 और 13 के स्कोर किये थे।

लेकिन इस मुकाबले में उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने ट्वेंटी 20 का अपना पांचवां चौथा ठोक डाला। रैना को चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने आईपीएल 11 के लिये रिटेन किया है। रैना ने अक्षदीप नाथ (80) के साथ तीसरे विकेट के लिये 163 रन की बड़ साझेदारी की। अक्षदीप ने 43 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाये। बंगाल की तरफ से श्रीवत्स गोस्वामी ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। कुलदीप यादव ने 26 रन पर चार विकेट और मोहसिन खान ने 35 रन पर तीन विकेट लिये।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक कर

Advertisement
Next Article