MNS प्रमुख का उद्धव सरकार को अल्टीमेट, '3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीर नहीं हटे तो........'
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेट देते हुए 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को कहा है।
10:12 AM Apr 13, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रामनवमी के अवसर पर मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर के साथ हनुमान चालीसा बजाए जाने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य की उद्धव सरकार को अल्टीमेट देते हुए 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को कहा है।
Advertisement
राज ठाकरे ने मंगलवार को धमकी दी कि अगर शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने तीन मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है क्योंकि लाउडस्पीकर से सभी को परेशानी होती है।
राज ठाकरे ने की समान नागरिक संहिता की वकालत
समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस देश में समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए एक कानून लाया जाना चाहिए। ठाकरे ने इस आलोचना का जवाब दिया कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला करते थे, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस प्राप्त होने के बाद उनके सुर बदल गए।
उन्होंने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है कि उनका राजनीतिक रुख बदलता रहा है। मनसे प्रमुख ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने कोई गलत फैसला लिया तो वह उसकी फिर से आलोचना करने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार पर जाति की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
ठेकों में 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाकर कॉन्ट्रैक्टर ने किया सुसाइड, मंत्री ईश्वरप्पा पर दर्ज हुई FIR
Advertisement