राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम सहित सभी आरोपियों की पेशी आज, SIT करेगी पूछताछ
शिलांग कोर्ट में पेश होंगे आरोपी, एसआईटी करेगी सख्त पूछताछ…
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और अन्य आरोपियों को बुधवार को शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसआईटी सोनम से सख्त पूछताछ करेगी, जबकि शिलांग पुलिस बाकी आरोपियों से पूछताछ जारी रखेगी। पुलिस क्राइम सीन पर जाकर हत्याकांड का री-क्रिएशन कराएगी और आरोपियों की शिनाख्त कराएगी। फॉरेंसिक रिपोर्ट से कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एसआईटी जांच प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने जा रही है। जानकारी के अनुसार, सोनम और अन्य आरोपियों को बुधवार को शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी से पहले सभी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा। इस दौरान स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) सोनम से सख्त पूछताछ शुरू करेगी। बाकी आरोपियों से शिलांग पुलिस की पूछताछ जारी है, ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके। पुलिस की तैयारी है कि क्राइम सीन पर जाकर हत्यारे और सोनम के साथ हत्याकांड का री-क्रिएशन कराया जाए। इसके अलावा, जहां-जहां किलर्स ठहरे थे, उन जगहों पर भी उन्हें ले जाकर उनकी शिनाख्त कराई जा सकती है।
शिलांग कोर्ट में आरोपी होंगे पेश
आरोपियों से पूछताछ में एसपी रैंक के दो वरिष्ठ अफसर, एक महिला अफसर और अन्य कुछ पुलिस अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी, जो हर बारीकी को समझने की कोशिश करेगी। मेघालय डीजीपी को हर दिन केस की ब्रीफिंग दी जाएगी। जांच में पुलिस को घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत भी मिले हैं। इनमें एक शर्ट, मोबाइल फोन के पार्ट्स, एक रेनकोट, हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार, किलर्स के खून से सने कपड़े और उनकी फिंगरप्रिंट शामिल हैं।
इसके साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। सभी सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। माना जा रहा है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से कई अहम जानकारियां सामने आएंगी, जो हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित होंगी।
राजा रघुवंशी के भाई और मां का दोषियों के लिए फांसी की मांग
खाई से मिला राजा रघुवंशी का शव
बता दें कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शादी के बाद 20 मई को हनीमून पर गए थे। दोनों 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश की जा रही थी। अचानक नाटकीय मोड़ तब आया जब 8-9 जून की दरमियानी रात सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित ढाबे पर पहुंची। उसने अपने घरवालों से बात की और उसके बाद पुलिस के आगे सरेंडर करने की खबर आई।