राजस्थान : बीजेपी के सभी MLA वापस करेंगे iPhone 13, सदन को कागज रहित बनाने के उद्देश्य से दिए गए थे फोन
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस सरकार का चौथा बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को करीब 1 लाख रुपये कीमत वाला प्रीमियम फोन (iPhone 13) गिफ्ट किया गया।
12:40 PM Feb 24, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस सरकार का चौथा बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को करीब 1 लाख रुपये कीमत वाला प्रीमियम फोन (iPhone 13) गिफ्ट किया गया। हालांकि, बीजेपी ने इन फोन को राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को देखते हुए वापस करने का फैसला किया है।
Advertisement
कांग्रेस सरकार ने पिछले साल भी सभी 200 विधायकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट पेश करने के बाद एपल के आईपैड बांटे थे। मुख्यमंत्री के बुधवार को बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिये स्थगित कर दी गई थी और सभी विधायकों को सदन से बाहर निकलते समय आईफोन-13 दिया गया। गिफ्ट में दिए गए इन आईफोन से सरकार पर करीब दो करोड़ रुपए का भार पड़ने वाला है।
राजस्थान सरकार ने सदन को कागज रहित बनाने के उद्देश्य से विधानसभा के सभी 200 विधायकों को बुधवार को आईफोन दिए थे। सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने कहा, ‘‘सदन कागज रहित होने जा रहा है और सदन के सदस्यों को ‘हाईटेक’ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।’’ जलदाय विभाग के मंत्री महेश जोशी ने कहा कि तंत्र को कागज रहित करने और विधायकों को ‘हाईटेक’ बनाने के लिए स्मार्टफोन दिए गए हैं।
हालांकि, विपक्षी दल बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के तोहफे को वापस करने का निर्णय किया है। 200 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के 71 विधायक हैं। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने देर रात प्रधानमंत्री कार्यालय, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ‘टैग’ करते हुए ट्वीट में कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उप नेता राजेन्द्र राठौड़ और अन्य विधायकों से चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि बीजेपी के सभी विधायक राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गये आईफोन वापस करेंगे।
बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि कागज रहित होना और ‘हाईटेक’ बनना स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इतनी बड़ी राशि खर्च करना और वह भी तब जब राज्य की अर्थव्यवस्था खराब स्थिति में हो उचित नहीं है।
Advertisement