Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सांप्रदायिकता का शिकार हो रहा राजस्थान? करौली-जोधपुर के बाद हनुमानगढ़ में हिंसक झड़प, इंटरनेट ठप्प

भीलवाड़ा में भड़के तनाव को बीते हुए कुछ ही समय हुआ है कि अब हनुमानगढ़ में झड़प के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है

12:19 PM May 12, 2022 IST | Desk Team

भीलवाड़ा में भड़के तनाव को बीते हुए कुछ ही समय हुआ है कि अब हनुमानगढ़ में झड़प के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है

राजस्थान के भीलवाड़ा में भड़के तनाव को बीते हुए कुछ ही समय हुआ है कि अब हनुमानगढ़ में झड़प के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। खबरों के मुताबिक, बुधवार रात हनुमानगढ़ जिले के नोहर शहर में दो समुदायों के बीच झड़प हुई जिसके बाद इलाके की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल वीएचपी के एक नेता ने मंदिर के बाद छेड़छाड़ का विरोध किया तो दो युवकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और देखते ही देखते यह बवाल खड़ा जो गया।   
वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
खबरों के मुताबिक, इलाके में वीएचपी नेता द्वारा मंदिर के आगे लड़कियों के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध के बाद दो युवकों ने उन्हें पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस मारपीट के बाद भारी संख्या में वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने पिटाई के विरोध में नोहर शहर के रोड को भी जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके के जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए और स्थिति को काबू में किया। 
Advertisement

पुलिस ने दो लोगों को किया है गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले के बारे में बताया है कि, मंदिर के आगे एक छोटा सा खाली प्लॉट है जहां हमेशा कुछ लोग बैठे रहते हैं। वहीं दो युवक लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे जिसका वीएचपी नेता ने विरोध किया तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच झड़प हुई। बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। और इलाके की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ कई स्थानों पर इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी है।  
राज्य में कई दिनों से चल रहा है कोई न कोई विवाद
बता दें कि, राजस्थान में इस समय स्थिति ठीक नहीं चल रहे है, एक के बाद एक कई विवाद सामने आ रहे हैं। हाल ही में करौली में रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा पर हुई पत्थरबाजी के दौरान हिंसा भड़की थी, उसके बाद अलवर जिले में एक 300 वर्ष पुराने मंदिर को गिरा दिया गया था जिसे लेकर काफी राजनीति भी हुई थी। इसके बाद जोधपुर में धार्मिक झंडा फहराने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी और जब से इलाके में कर्फ्यू लागू है जिसमे स्थिति को देखते हुए ढील दी जा रही है। उसके बाद 4 मई को दो युवकों की पिटाई के बाद भीलवाड़ा में तनाव बढ़ गया था। उसके बाद मंगलवार रात को भी एक युवक की हत्या के बाद फिर से भीलवाड़ा में हिंसा भड़क गई थी। और अब छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद हनुमानगढ़ में स्थिति गंभीर हो गई है। 
Advertisement
Next Article