W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajasthan: उदयपुर में बड़ी साजिश, रेलवे ट्रेक को बदमाशों ने उड़ाया, 31Oct को मोदी ने किया था लोकार्पण

राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ा दिया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

04:58 PM Nov 13, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ा दिया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

rajasthan  उदयपुर में बड़ी साजिश  रेलवे ट्रेक को बदमाशों ने उड़ाया  31oct को मोदी ने किया था लोकार्पण
राजस्थान में रविवार को उदयपुर जिले में एक आंतकी घटना हुई जिसमें उदयुपर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने कथित रूप से उड़ा दिया । इस बात की जानकारी सीनियर अधिकारी ने साझा की है। आपकों बता दें कि यह वहीं रेलवे स्टेशने है जिसका 31 अक्टूबर को अहमदाबाद में उद्घाटन किया था।
Advertisement
रेलवे की पटरी को बम से उड़ाया, मौके पर पहुंची पुलिस 
मिली जानकारी के मुताबिक  पुलिस ने बताया कि उदयपुर के जावर थाना क्षेत्र के तहत केवड़ा की नाल के पास स्थानीय लोगों ने पटरियों पर जोरदार धमाका सुना और रविवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
#धनबाद, झारखंड #नक्सलियों ने गिरिडीह-धनबाद-गया रेलखंड के चौधरीबांध-चेंगरोहॉल्ट के बीच सोमवार को ...
Advertisement
बदमाशों ने बम से उड़ाया ट्रेक 
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को पटरियों पर व्यवधान के कारण दुर्गापुर तक किया गया है । जावर माईन्स थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि ‘‘स्थानीय लोगों ने हमें सुबह विस्फोट के बारे में सूचित किया। हमें पटरी पर कुछ विस्फोटक मिले हैं और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि तोड़फोड़ समेत सभी एंगल से जांच की जा रही है।प्रवक्ता ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×