Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताया है।
08:21 PM Mar 01, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वहां से सभी भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।गहलोत ने कहा कि ‘यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है।’
भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई
हालांकि उन्होंने लिखा,’ मैं भारत सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए। यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए।’अधिकारियों के अनुसार यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार की सुबह गोलाबारी में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई जो कर्नाटक का रहने वाला था ।
मृतक छात्र की मौत पर जताया दुख- सचिन पायलट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी भारतीय छात्र की मौत पर दुख प्रकट किया है। पायलट ने ट्वीट किया,’ खारकीव(यूक्रेन) में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मृत्यु की खबर हृदयविदारक है। मैं पीड़ित परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’पायलट के अनुसार,’यूक्रेन मे फंसे छात्रों के परिजन अत्यंत चिंतित है। मेरा भारत सरकार से आग्रह है कि सभी छात्रों की सुरक्षित घर वापसी शीघ्रता से सुनिश्चित करें।’
Advertisement
Advertisement