Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत बोले- मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द, की मोदी सरकार पर महंगाई को रोकने में पूरी तरह विफल रहने एवं तनाव एवं दंगों का माहौल बनाकर लोगों का मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए कहा…

06:44 PM May 19, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द, की मोदी सरकार पर महंगाई को रोकने में पूरी तरह विफल रहने एवं तनाव एवं दंगों का माहौल बनाकर लोगों का मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए कहा…

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द, की मोदी सरकार पर महंगाई को रोकने में पूरी तरह विफल रहने एवं तनाव एवं दंगों का माहौल बनाकर लोगों का मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इनको जनता का भय नहीं है, धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे है और घमंड आ गया है कि सब हिंदू हमारे साथ में है, कोई हमारा क्या बिगाड़ लेगा।
Advertisement
 गहलोत पूर्व मुख्यमत्री जगन्नाथ पहाड़यि की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद आज यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी की कोई चिंता नहीं की जा रही हैं, वर्ष 2014 में चुनाव प्रचार में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया, उसको तो सब भूल गए हैं और इसीलिए देश के अंदर माहौल बना रखा है तनाव का, दंगों का, जिससे कि ध्यान डायवर्ट रहे, ये बहुत बड़ आरोप है हमारा उनके ऊपर।
उन्होंने कहा कि विपक्ष जो मांग कर रहा है कि शांति की अपील करें, ये कहें कि ये एंटी-सोशल एलिमेंट हैं जो दंगे करवाते हैं, वो क्यों नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नहीं कर रहे हैं, गृहमंत्री नहीं कह रहे हैं, क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘मैं बार-बार जो बोलता हूं देश किस दिशा में जा रहा है, किस दिशा में जाएगा किसी को मालूम नहीं है क्योंकि जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं इनको जनता का भय नहीं है, हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं तो इनको ये घमंड आ गया है कि सब हिंदू हमारे साथ में हैं, कौन हमारा क्या बिगाड़ लेगा।’’ उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारे चिंतन शिविर की घोषणा हुई उदयपुर के अंदर और साथ में इनका कार्यक्रम आ गया जयपुर के अंदर, इतने घबराए हुए ये लोग हैं, तो यह घबराहट का नतीजा है कि आज से ये कुनबा इकट्ठा हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘उनकी सरकार के मंत्री कह रहे हैं, जो जलशक्ति मंत्री हैं कि कोई वादा किया ही नहीं, मैं संन्यास ले लूंगा राजनीति से, अब उनके मुंह पर ताला लग गया है, वो संन्यास कब लेंगे पता नहीं? स्थिति ये है।’’ उन्होंने कहा कि दबाव देने के लिए राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर जनता को आगे आना पड़गा। हमें दबाव देना था वो दे रहे हैं, प्रधानमंत्री ने जयपुर और अजमेर में वादा किया था और हम लोग उनके इस वादे को याद दिला रहे हैं। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कहा ‘‘इसे गंभीरता से लेना चाहिए, चिकित्सकों से मेरी बात होती रहती है, कल रात को ही मैंने बातचीत की। प्रदेशवासियों को निवेदन करना चाहूंगा कि आप ध्यान रखें, कोई सिम्प्टम्स हों तो डॉक्टर को दिखाएं, लापरवाही कोई नहीं करे ये मेरा आग्रह रहेगा।’’ इससे पहले उन्होंने श्री पहाड़यि की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में श्रद्धांजलि अर्पित की।
Advertisement
Next Article