For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वन विभाग की सफल पुनर्वास परियोजना के कारण राजस्थान ने की उत्तराखंड से चार बाघों की मांग

09:10 AM Mar 28, 2024 IST | Rakesh Kumar
वन विभाग की सफल पुनर्वास परियोजना के कारण राजस्थान ने की उत्तराखंड से चार बाघों की मांग

राजस्थान के वन विभाग की तरफ से इन दिनों सफल पुनर्वास परियोजना चल रही है,  इसे देखते हुए राजस्थान ने भी चार बाघ उत्तराखंड से मांगे है। उम्मीद है कि कॉर्बेट पार्क से भी दो बाघ व दो बाघिनों को राजस्थान भेजा जाएगा, इसकी तैयारी चल रही है।  राजस्थान ने पिछले साल बाघ संरक्षण के लिए एनटीसीए धौलपुर-करौली रिजर्व को मंजूरी दी थी। इसी इलाके में बाघ स्थानांतरित किए जाने की संभावना है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने अभी चार बाघों को शिफ्ट करने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है।

 Highlights 

  • राजस्थान ने की उत्तराखंड से चार बाघों की मांग
  • बाघों को राजस्थान भेजने की कार्यवाही चल रही    
  • दो बाघ व दो बाघिन को भेजा जाएगा 

बाघों को राजस्थान भेजने की कार्यवाही चल रही

वहीं इसे लेकर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. समीर सिन्हा ने बताया कि बाघों को राजस्थान भेजने की कार्यवाही चल रही है। अभी दो बाघ व दो बाघिन को भेजा जाएगा। हालांकि बाघ राज्य के किस इलाके से भेजे जाने है, अभी तय नहीं है। बता दें कि कॉर्बेट पार्क से अब तक चार बाघों को शिफ्ट किया जा चुका है और अब केवल एक बाघ ही भेजा जाना है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कॉर्बेट पार्क से ही राजस्थान को बाघ भेजे जाएंगे। दूसरी ओर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डाॅ. धीरज पाण्डेय ने बताया कि अभी उनके पास इस संदर्भ में अभी आधिकारिक निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Rakesh Kumar

View all posts

Advertisement
×