Rajasthan: गहलोत ने पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिए 9.43 करोड़ की स्वीकृति दी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं पशुचिकित्सा संस्थाओं के भवनों की मरम्मत एवं रंग/सफेदी के लिए 9.43 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।
07:32 PM Aug 02, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं पशुचिकित्सा संस्थाओं के भवनों की मरम्मत एवं रंग/सफेदी के लिए 9.43 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार पशुचिकित्सा संस्थाओं में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय, पशु चिकित्सालय, उपकेन्द, आदि शामिल होंगे। इन सभी संस्थाओं के भवनों की मरम्मत एवं रंग/सफेदी का कार्य इस राशि द्वारा किया जा सकेगा।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की अनुपालना में यह वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि बिलि्डंग इन्फ्रा मेंटिनेंस फण्ड के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाएगी।
Advertisement