टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

राजस्थान : गहलोत सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, करौली के जिला कलेक्टर समेत 69 IAS के किए तबादले

राजस्थान सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 69 आईएएस ( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) अधिकारियों के तबादले किए हैं।

11:05 AM Apr 14, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 69 आईएएस ( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) अधिकारियों के तबादले किए हैं।

राजस्थान सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 69 आईएएस ( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल के तहत हाल ही चर्चित करौली के जिला कलेक्टर का भी तबादला किया गया है जहां हाल ही में हिंसा व आगजनी हुई थी। राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात तबादलों के आदेश जारी किए। इसके तहत तीन संभागों के आयुक्त व पांच जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।
इस अधिकारियों के हुए हैं तबादलें
तबादला आदेश के तहत आईएएस विकास सीताराम भाले को जयपुर, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को जोधपुर व सांवरमल वर्मा को भरतपुर का नया संभागीय आयुक्त बनाया गया है। वहीं, आईएएस सौरभ स्वामी को प्रतापगढ़, निशांत जैन को जालोर, नकाते शिवप्रसाद मदन को अलवर, प्रकाश चंद्र शर्मा को बांसवाड़ा व अंकित कुमार सिंह को करौली का नया जिला कलेक्टर लगाया गया है।
सीएम के सचिव पद पर गौरव गोयल को किया है तैनात
उल्लेखनीय है कि करौली शहर में दो अप्रैल को नव संवत्सर के अवसर पर आयोजित रैली पर पथराव के बाद हिंसा व आगजनी हुई थी। इन तबादलों में गौरव गोयल को मुख्यमंत्री के सचिव पद पर तथा रवि जैन को जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद पर तैनात किया गया है।  तबादला सूची में वरिष्ठ आईएएस वीनू गुप्ता, डॉ. सुबोध अग्रवाल, सुधांश पंत, शिखर अग्रवाल व श्रेया गुहा का भी नाम है।

Advertisement

Advertisement
Next Article