Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan: गहलोत का भाजपा पर प्रहार- लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राजनीति कर रहे हैं मोदी और शाह

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर ‘फासीवादी’ होने का आरोप लगाया और कहा….

05:03 PM Jun 20, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर ‘फासीवादी’ होने का आरोप लगाया और कहा….

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर ‘फासीवादी’ होने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने ‘अग्निपथ’ योजना और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ आयोजित कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ में भाग लेते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी जी के विचारों के आधार पर सत्याग्रह कर रहे हैं। कहीं आपने पथराव देखा? कहीं आगजनी देखी?’’
Advertisement
गहलोत का मोदी सरकार पर प्रहार….
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार के आदेश पर दिल्ली पुलिस अत्याचार कर रही है। पुलिस कांग्रेस के मुख्यालय में घुस गई और कार्यकर्ताओं, पत्रकारों की पिटाई। अगर जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं, इसी तरह का व्यवहार वो सरकारें भाजपा के दफ्तरों में करने लगें, तो फिर क्या स्थिति बनेगी?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग फसीवादी हैं। मोदी जी, अमित शाह जी और इनका पूरा कुनबा लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर राजनीति कर रहे हैं। अगर ये लोकतांत्रिक होते तो राहुल जी को पूछताछ के लिए कभी नहीं बुलाते….सोनिया गांधी जी बीमार हैं और उनको नोटिस दे रहे हैं। कितने बेशर्म लोग हैं।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘भाजपा के नेताओं को इससे कोई मतलब नहीं है कि लोग क्या कहेंगे। ये सिर्फ ध्रुवीकरण की राजनीति करना जानते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने कभी इंदिरा गांधी जी का नाम लिया? इंदिरा जी ने पहला परमाणु विस्फोट किया, पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, अपनी शहादत दे दी, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया। ये इंदिरा जी का नाम तक नहीं लेते।’
अपने भाई पर सीबीआई की छापेमारी पर बोले गहलोत
गहलोत ने आरोप लगाया, ‘‘आरएसएस और भाजपा के लोगों ने देश में लूट मचा रखी है… कारोबारियों को धमकी देकर चंदा वसूला जा रहा है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ‘अग्निपथ’ के रूप में खतरनाक योजना लेकर आई है।गहलोत ने अपने भाई अग्रसेन गहलोत के आवास पर सीबीआई की छापेमारी का उल्लेख करते हुए कहा कि जो राजनीति में नहीं है, उसे परेशान करना उचित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार हो और वहां मोदी जी के भाई के खिलाफ इस तरह कार्रवाई की जाए तो क्या ठीक रहेगा? किसी के परिवार का होने की वजह से लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।’’
Advertisement
Next Article