राजस्थान :किडनैपिंग की कोशिश कर रहे बदमाशों को छात्रा ने सबक सिखाया
राजस्थान के सीकर जिले में एक छात्रा ने बहादुरी का परिचय दिया। और बदमाशों के छक्के छुड़ा दिए। कुछ बदमाशों ने छात्रा का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे।
04:15 PM Oct 03, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान के सीकर जिले में एक छात्रा ने बहादुरी का परिचय दिया। और बदमाशों के छक्के छुड़ा दिए। कुछ बदमाशों ने छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की। उसके तुरंत छात्रा ने शोर मचाना शुरु कर दिया। लेकिन छात्रा ने शाबाशी का काम किया और बदमाशों का डट कर सामना किया।
Advertisement
आपको बता दे कि छात्रा का शोर सुनते ही स्कूल स्टाफ अन्य लोग वहां पहुंचे जिन्हें देखते ही बदमाश मौके से फरार हो गए। उसके बाद बदमाश तुरंत वहां से फरार हो गए। ये वाकिया स्कूल में पढ़ रही 6 कक्षा की छात्रा का है। जब वह स्कूल में छुट्टी के बाद अपने घर वापस जा रही थी। उसके बाद ही वहां पर दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उसके पास ही आकर खड़े हो गए। जैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ जबरदस्ती की तुंरत ही छात्रा शोर माचने लगी। और उनको धक्का देकर खुद स्कूल में भाग गई।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मोके पर पहुंची पुलिस ने बिना समय बर्बाद किए छानबीन शुरु कर दी और आस- पास के सारे सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू कर दिया। पुलिस अभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही पुलिस की जांच पूरी हो जाएगी और अपराधी पकड़े जाएंगे। पुलिस ने छात्रा से भी बात कि उसने पूरी घटना के बारे में बताया की उसके साथ क्या हुआ था।देश में कही न कही घटना रोजाना देखने को मिलती है। लेकिन इस मामले में छात्रा ने पूरी बहादुरी के साथ बदमाशों का डट कर सामना किया। और उनको भागा दिया।
Advertisement