W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान : नागौर में भारी बारिश का अलर्ट, 25-26 अगस्त को स्कूल और कोचिंग रहेंगे बंद

02:56 AM Aug 25, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
राजस्थान   नागौर में भारी बारिश का अलर्ट  25 26 अगस्त को स्कूल और कोचिंग रहेंगे बंद

राजस्थान के नागौर जिले में मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 25 और 26 अगस्त को जिले के सभी राजकीय, गैर-राजकीय विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के लिए अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि मौसम विभाग ने नागौर जिले में 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है। इस चेतावनी के मद्देनजर विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। भारी बारिश के कारण संभावित जोखिमों जैसे जलभराव, यातायात बाधा और अन्य आपदाओं से बचाव के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है।

जिला कलेक्टर का सख्त निर्देश

आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र इस दौरान पूरी तरह बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित संस्थानों को इस आदेश का सख्ती से पालन करना होगा। यदि कोई संस्था इस आदेश की अवहेलना करती पाई गई, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भारी बारिश के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

जिला प्रशासन की लोगों से अपील

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों में रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। प्रशासन ने नागरिकों से मौसम विभाग की चेतावनियों पर नजर रखने और आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहें। यह निर्णय न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि भारी बारिश के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×