टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Rajasthan Monsoon News: राजस्थान में मानसून में फेरबदल! 24 घंटों में इन इलाकों में हुई बारिश

राजस्‍थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

05:30 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

राजस्‍थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

राजस्थान में मानसून में तेजी से बदलाव होता रहता है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। बीतें 24 घंटों में राजस्थान के कई स्थानों में भारी बारिश दर्ज की गई और यह सिलसिला कई बार लगातार चलता रहा। हालांकि, यह कयास लगाया जा रहा कि बारिश यह भीषण दौर इस राज्य में जारी रहेगा। 
Advertisement
राजस्थान के इन जिलों में हुई भारी बारिश 
जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोटा, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, धौलपुर, नागौर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक 48 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में दर्ज की गई है।इसके अनुसार, वर्तमान में आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके धीरे-धीरे और तीव्र होकर पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले दो-तीन दिन कोटा और उदयपुर संभाग के अधिकतर स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में आगामी दो-तीन दिन कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहने तथा केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने का अनुमान है।राज्‍य के कई इलाकों में अच्‍छी-खासी गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान चूरू में 41 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.5, बीकानेर में 40.1 और फलोदी में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान औसत से दो-तीन डिग्री से. ऊपर दर्ज किए जाने की प्रबल संभावना जताई है।
Advertisement
Next Article