Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan News : क्रॉस वोटिंग करने वाली BJP विधायक शोभारानी पर गिरी गाज, पार्टी ने किया निष्कासित

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

12:39 PM Jun 15, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सचिव ओम पाठक ने पत्र भेज कर विधायक को यह सूचना दी। पत्र में विधायक से कहा गया है, आपको तात्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है और पार्टी द्वारा दिए गए अन्य दायित्व से भी अवमुक्त किया जाता है।’ पत्र के अनुसार पार्टी के विधायक होने के नाते कुशवाह द्वारा अनुशासन के उल्लंघन के लिए अलग से कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में की थी ‘क्रॉस वोटिंग’
उल्लेखनीय है कि 10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में कुशवाह ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी। भाजपा ने उसी दिन कुशवाह को पार्टी से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। विधायक को इसका जवाब 19 जून तक देना था लेकिन इससे पहले ही उन्होंने मीडिया में एक बयान जारी कर पार्टी पर निशाना साधा। विधायक ने कहा कि, पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में उनसे ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार को वोट करने के लिए कहा जो खुलेआम ‘क्रॉस वोटिंग’ की चर्चा कर रहे थे।
बसपा के पूर्व विधायक बी एल कुशवाह की पत्नी है शोभारानी
दूसरी बार विधायक बनीं कुशवाह, बसपा के पूर्व विधायक बी एल कुशवाह की पत्नी हैं। उनके पति को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दिसंबर 2016 में विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 2017 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने शोभारानी को टिकट दिया और वह जीत गईं। इस जीत को उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में भी बरकरार रखा ।

Advertisement
Advertisement
Next Article