Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan News: गहलोत ने कहा- राजस्थान में इतने परिवार स्वास्थ्य परिवार के दायरे में है आते

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 88 प्रतिशत परिवार स्वास्थ्य बीमा के तहत आते है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत मात्र 41 प्रतिशत है

06:54 PM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 88 प्रतिशत परिवार स्वास्थ्य बीमा के तहत आते है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत मात्र 41 प्रतिशत है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 88 प्रतिशत परिवार स्वास्थ्य बीमा के तहत आते है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत मात्र 41 प्रतिशत है, राज्‍य सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की है।
Advertisement
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक को जल्द ही अन्तिम रूप दिया जाएगा। इसमें रोगियों के हित में आवश्यक सभी प्रावधान सम्मिलित किए जाएंगे।उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि इन सभी योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो। योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए ताकि जानकारी के अभाव में कोई इनके लाभ से वंचित न रहे।’
गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा, ‘राजस्थान आज स्वास्थ्य सेवाओं में देश का अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है। राज्य में बजट का 7 प्रतिशत हिस्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जा रहा है।’उन्होंने बताया कि 21.14 लाख मरीजों को 2111.41 करोड़ रूपए के निशुल्क उपचार से लाभान्वित किया जा चुका है और निजी अस्पतालों को 21 दिन के अंदर भुगतान किया जा रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतम लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर इसका प्रचार आवश्यक है। इसके लिए दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में ग्राम सभाएं आयोजित कर आमजन तक इस योजना के बारे में जानकारी पहुंचाई जाएगी।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक एवं नर्सिंग समुदाय पूर्ण सेवा भावना के साथ इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में जुटे हैं, जिससे राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन सके।बैठक में बताया गया कि बजट में घोषित किए गए 16 चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और इनमें से 15 में महाविद्यालय के साथ-साथ चिकित्सालयों के निर्माण का कार्य भी चल रहा है।मुख्यमंत्री ने बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की शुरूआत के साथ ही बुकलेट का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का ट्रायल रन 22 जून 2022 से शुरू किया गया था। जिसके अंतर्गत अब तक 1.23 करोड़ रूपए के उपचार से 700 मरीजों को लाभांवित किया जा चुका है।
Advertisement
Next Article