For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

KKR vs RR Match : बटलर और नरेन ने जड़े शतक, जोस के होश ने कोलकाता के जबड़े से छीना मैच

12:34 AM Apr 17, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
kkr vs rr match   बटलर और नरेन ने जड़े शतक  जोस के होश ने कोलकाता के जबड़े से छीना मैच

IPL 2024, KKR vs RR Match :आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मुकाबले में जोस बटलर के तूफानी शतक के बदौलत राजस्थान ने कोलकाता को उसके घर में धर दबोचा। सांसें रोक देने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेटों से शिकस्त दी है।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम कोलकाता ने 20 ओवरों में 6 विकेट खो कर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैटिंग करने उतरी टीम राजस्थान ने 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 224 रनों के साथ इस मैच को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ राजस्थान ने कोलकाता को 2 विकेटों से मात दी।

कोलकाता के तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन ने 56 गेंदों में 107 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंदों में 30 रन, रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में 20 रन जोड़े जिकी बदौलत टीम 223 रनों पहाड़ जैसा लक्ष्य कोलकाता के सामने रख पाई। राजस्थान के तरफ से बॉलिंग करते हुए आवेश खान और कुलदीप सेन ने 2 -2 विकेट चटकाए वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट झटके।

223 रनों का पीछा करने उतरी टीम राजस्थान की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर ने 60 गेंदों में 107 रनों की, रियान पराग ने 14 गेंदों में 34 रनों की और रोवमैन पॉवेल ने 13 गेंदों में 26 रनों की जबरदस्त पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में राजस्थान ने 2 विकेटों से जीत दर्ज की है। वहीं कोलकाता की तरफ से बॉलिंग करते हुए सुनील नरेन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2 -2 विकेट चटकाए।फिर भी कोलकाता को नहीं दिला सकी.

मैच में राजस्थान-कोलकाता की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×