Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में RSS के संयोजक की हत्या के बाद धारा 144 लागू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

चित्तौड़गढ़ में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के संयोजक की हत्या के बाद से राज्य में फिर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

09:29 AM Jun 01, 2022 IST | Desk Team

चित्तौड़गढ़ में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के संयोजक की हत्या के बाद से राज्य में फिर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के संयोजक की हत्या के बाद से राज्य में फिर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। खबरों के मुताबिक आरएसएस संयोजक रत्न सोनी एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट थे थे, तभी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने आपसी झगड़े के बाद उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस मामले की खबर मिलते ही हिन्दू पक्ष के हजारों लोगों ने शहर के प्रमुख चौराहे पर रातभर प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।  
हिन्दू पक्ष के लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन
खबरों के मुताबिक यह घटना चित्तौड़गढ़ के कच्ची बस्ती क्षेत्र में हुई थी। बता दें कि, आपसी झड़गे के बाद आरएसएस संयोजक रत्न सोनी को घायल अवस्था में उदयपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रत्न सोनी की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई। सोनी की हत्या के बाद हिन्दू पक्ष के लोगों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने सभी को समझाकर मामला शांत कराया।
Advertisement

शहर में लागू की गई धारा 144
आरएसएस संयोजक की हत्या के बाद से इलाके की पुलिस अलर्ट पर है और स्थिति ने बिगड़े इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शहर में धारा 144 लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।   

Advertisement
Next Article