राजस्थान : कोविड सैंपल लेने गई मेडिकल टीम को देख महिलाओं ने किया आत्मा आने का नाटक, फेंके पत्थर
राजसमंद जिले में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है जहां कोविड के लिए नमूने लेने गई मेडिकल टीम पर लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया
10:55 AM Feb 11, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान के राजसमंद जिले में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है जहां कोविड के लिए नमूने लेने गई मेडिकल टीम पर लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया। दरअसल मेडिकल टीम जब सैंपल लेने गयी तो उन्हें देखकर गांव की महिलांए आत्मा आने का लगी और शोर मचाते हुए मेडिकल टीम पर पत्थर फेंकने लगी। महिलओं की ऐसी हरकत देख मेडिकल टीम घबराकर वापस आ गई। यह घटना बुधवार को कुंभलगढ़ तहसील के धानीन ग्राम पंचायत में हुई।
Advertisement
युवकों ने टीम से जांच किट रखवा लिए
मेडिकल टीम और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मेडिकल टीम बुधवार को मनरेगा साइट पर काम करने वाली महिलाओं की कोरोना जांच के लिए नमूने लेने गई थी। टीम ने जब महिलाओं से कोरोना के सैंपल देने को कहा तो उन्होंने सैंपल देने से इंकार करते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। उसके बाद वह महिलांए आत्मा आने का नाटक करने लगी। उसके बाद वहां कार्य कर रहे कुछ लोगों ने टीम पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। टीम के सदस्य खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें पकड़ा और जांच किट वहीं रखवा लिए।
लोगों ने कहा यहां कोई बीमारी नहीं
मेडिकल टीम पर पत्थर फेंकने की घटना में कुछ लोगों को चोट भी आई है। वह कार्य कर रहे लोगों ने कहा कि यहां कोई बीमारी नहीं है। क्षेत्र के थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि हमें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से शिकायत मिलती है तो हम कार्रवाई करेंगे।
Advertisement