Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान : 7 दिनों के भीतर भीलवाड़ा में फिर तनाव की स्थिति, इंटरनेट बंद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

तनाव मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद शुरू हुआ जिसके बाद इलाके की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है

09:19 AM May 11, 2022 IST | Desk Team

तनाव मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद शुरू हुआ जिसके बाद इलाके की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है

राजस्थान के भीलवाड़ा में 7 दिनों के भीतर एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। यह तनाव मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद शुरू हुआ जिसके बाद इलाके की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं युवक की हत्या के विरोध में भाजपा और हिन्दू संगठनों ने आज बंद के आह्वान किया है। पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है।   
पुराने विवाद के चलते की गई है हत्या : पुलिस अधिकारी
खबरों के मुताबिक मंगलवार को चार लोगों ने एक दूसरे समुदाय के 22 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी जिसके बाद इलाके में दो सप्ताह के भीतर फिर से तनाव बढ़ गया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि, आरोपियों ने यह हत्या पैसों के पुराने पुराने विवाद के चलते की गई है। उन्होंने कहा, इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है जो 12 मई को सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा इलाके में आरपीएफ और आरएसी की कंपनियों को तैनात किया गया है। 
Advertisement

युवक के परिजनों ने शव को लेने से किया इनकार
पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है। इस बीच मृतक युवक के घरवालों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है, उनकी मांग है कि, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा भाजपा, हिन्दू जागरण मंच और विश्व हिन्दू परिषद ने आज भीलवाड़ा बंद के आह्वान किया है और मृतक युवक के घरवाओं को 50 लाख रुपए देने मांग की गई है।  
राज्य में कई दिनों से चल रहा है कोई न कोई विवाद
बता दें कि, राजस्थान में इस समय स्थिति ठीक नहीं चल रहे है, एक के बाद एक कई विवाद सामने आ रहे हैं। हाल ही में करौली में रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा पर हुई पत्थरबाजी के दौरान हिंसा भड़की थी, उसके बाद अलवर जिले में एक 300 वर्ष पुराने मंदिर को गिरा दिया गया था जिसे लेकर काफी राजनीति भी हुई थी। इसके बाद जोधपुर में धार्मिक झंडा फहराने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी और जब से इलाके में कर्फ्यू लागू है जिसमे स्थिति को देखते हुए ढील दी जा रही है। उसके बाद 4 मई को दो युवकों की पिटाई के बाद भीलवाड़ा में तनाव बढ़ गया था और अब युवक की हत्या के बाद फिर से स्थिति गंभीर हो गई है। 

Advertisement
Next Article