देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Rajasthan Weather: राजस्थान में अब मानसून की विदाई हो चुकी है. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। अक्टूबर-नवंबर के महीने में उत्तर भारत और उसके आसपास के इलाकों में ला- नीना के सक्रिय हो सकता है।
राजस्थान में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है, देश में मॉनसून विदा होने लगा है। इसका खास असर दिल्ली,राजस्थान समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के कई जिलों में आसमान में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, इस वजह से राज्य का पारा चढ़ा हुआ है। गर्मी से लोग बेहद परेशान हैं। IMD ने राजस्थान के मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किए हैं।
इसके बाद अगले हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 7 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अजमेर और राजसमंद जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
राजधानी जयपुर में इस वक्त तापमान 37.4 डिग्री पर पहुंच गया है। राजस्थान के कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं बीकानेर में 39.8, चूरू में 39.8, पिलानी में 39.6 तापमान दर्ज किया गया।
तापमान बढ़ने की वजह एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम को बताया जा रहा है, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा उदयपुर, कोटा से होकर गुजर रही है।