Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- चुनावी बॉन्ड लोकतंत्र को कर रहा है खोखला, इससे भाजपा को हो रहा है फायदा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को चुनावी बॉन्ड को देश के सबसे बड़े घपलों में से एक करार देते हुए कहा कि उसने पूरी चुनावी व्यवस्था को सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कर दिया है।

06:57 PM Apr 12, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को चुनावी बॉन्ड को देश के सबसे बड़े घपलों में से एक करार देते हुए कहा कि उसने पूरी चुनावी व्यवस्था को सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कर दिया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को चुनावी बॉन्ड को देश के सबसे बड़े घपलों में से एक करार देते हुए कहा कि उसने पूरी चुनावी व्यवस्था को सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कर दिया है।

  गहलोत ने चुनावी बॉन्ड को लेकर कहा…

Advertisement

गहलोत ने इसके साथ ही कहा है कि उच्चतम न्यायालय को इस बांड के संबंध में दायर याचिकाओं पर शीघ्र फैसला देकर इस पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने इस बारे में एक अखबार के संपादकीय के हिंदी अनुवाद को साझा करते हुए ट्वीट किया है, ‘‘चुनावी बॉन्ड भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े घपलों में एक है। चुनावी बांड ने पूरी चुनाव व्यवस्था को सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कर दिया है।’’
बॉन्ड में चन्दा देने वाले की जानकारी भी पता नहीं लगती
 दरअसल, भाजपा उद्योगपतियों पर एकतरफा दबाव बनाती है जिसके कारण चुनावी बांड से अधिकांश चन्दा भाजपा को मिलता है। इन बॉन्ड में चन्दा देने वाले की जानकारी भी पता नहीं लगती इसलिए ये बांड कालेधन को चुनावों में इस्तेमाल लेने का एक तरीका बन रहे हैं।’मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय को चुनावी बांड के संबंध में दायर याचिकाओं पर शीघ्र फैसला देकर इन पर रोक लगानी चाहिए जिससे सभी पार्टियों को समान अवसर मिल सके।’’

Advertisement
Next Article