W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajat Dalal ने Shilpa Shirodkar पर की अपमानजनक टिप्पणी कहा,'शिल्पा जी लात से मारना पड़ेगा'

टाइम गॉड टास्क में रजत दलाल की शिल्पा शिरोडकर पर विवादित टिप्पणी

07:30 AM Nov 27, 2024 IST | Arpita Singh

टाइम गॉड टास्क में रजत दलाल की शिल्पा शिरोडकर पर विवादित टिप्पणी

rajat dalal ने shilpa shirodkar पर की अपमानजनक टिप्पणी कहा  शिल्पा जी लात से मारना पड़ेगा
Advertisement

रजत दलाल ने किया शिल्पा पर कमेंट

बिग बॉस 18 में टीवी का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शियल शो है।जिसमें आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं। ये लड़ाई कभी तो दुश्मनी में बदल जाती है तो कभी ये कंटेस्टेंट तुरंत दोस्त बन जाते हैं। शो में अब जो लोग बचे हैं वो या तो दोस्त बन गए हैं या फिर दुश्मन बनकर एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आते हैं।शो में टाइम गॉड टास्क हुआ। जिसमें रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को लेकर ऐसा कमेंट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस टास्क का प्रोमो भी वायरल हो रहा है।बिग बॉस के प्रोमो में विवियन डीसेना, रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी से पूछा गया कि वो किस कंटेस्टेंट को नया टाइम गॉड बनने की दौड़ में भाग लेने नहीं देना चाहते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shirodkar Ranjit (@shilpashirodkar73)

शिल्पा को लेकर किया ये कमेंट

इस टास्क में कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट के मिनिएचर तोड़ने के लिए कहा गया जिन्हें वे इस टास्क से बाहर करना चाहते थ। रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर के मिनिएचर तोड़ने का फैसला किया. उन्होंने मिनिएचर को लात मारी और कहा- ‘शिल्पा जी लात से ही मारना पड़ेगा.’ इस दौरान शिल्पा वहीं सामने बैठकर दूर से देख रही होती हैं. वो रजत के कमेंट का जवाब भी देती हैं। शिल्पा ने कहा- आप शब्दों से तो मार ही देते हो, लात से भी मार ही दो।

Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×