W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजीव सेन ने कुबूल की चारु असोपा के टच में रहने की बात, बोलें- उसे भर-भरकर सिम्पथी दो

अब राजीव सेन ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद फिर से सबके कान खड़े हो गए हैं। अलगाव की खबरों के बीच राजीव सेन ने बताया है कि वो अब भी चारु के कॉन्टेक्ट में हैं। यानी राजीव और चारु एक- दूसरे पर संगीन इलज़ाम लगाने के बाद आज भी बाते करते हैं।

01:15 PM Nov 23, 2022 IST | Desk Team

अब राजीव सेन ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद फिर से सबके कान खड़े हो गए हैं। अलगाव की खबरों के बीच राजीव सेन ने बताया है कि वो अब भी चारु के कॉन्टेक्ट में हैं। यानी राजीव और चारु एक- दूसरे पर संगीन इलज़ाम लगाने के बाद आज भी बाते करते हैं।

राजीव सेन ने कुबूल की चारु असोपा के टच में रहने की बात  बोलें  उसे भर भरकर सिम्पथी दो
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक ऐसा कपल है जिसने शादी के बाद से एक भी दिन शायद ही सुकून का काटा होगा। आए दिन इनके झगड़ो और मनमुटाव की खबरें न्यूज़ में छाई रहती हैं। कभी इनका ब्रेकअप होता है तो कभी पैचअप तो कभी तलाक लेने की खबरें सामने आती हैं। लेकिन जैसे ही लगता है अब ये तमाशा खत्म हो जाएगा और दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो जाएगी, वैसे ही इनकी कहानी में ट्विस्ट आ जाता है। 
अब तो दोनों के फैंस भी इनके इस उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते से तंग आ चुके है। अब चारु असोपा और राजीव सेन इतनी बार अपने रिश्ते में यू-टर्न ले चुके है कि लोगों को भी यही लगने लगा है कि ये दोनों शायद पब्लिसिटी के लिए सब ड्रामा कर रहे हैं। आपको बता दें, पिछले कुछ महीनों से चारु और राजीव अपने इस उलझे हुए रिश्ते को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ने ही पूरी दुनिया के सामने कुबूला है इनकी शादी सही से नहीं चल पा रही। 
कपल के बीच कई गीले-शिकवे है जिन्हे उन्होंने दूर करने की कई कोशिशें की, लेकिन किसी भी कोशिश का कोई नतीजा नहीं निकला। वही अब चारु और राजीव को लगता है कि तलाक लेने के अलावा इनके पास कोई चारा नहीं है। आपको याद दिला दें, दोनों ही सरेआम एक-दूसरे पर बेबफाई का इलज़ाम लगा चुके हैं। वहीं, चारु ने तो राजीव का घर भी छोड़ दिया है और अलग जाकर अपनी बेटी के साथ रहने लगी हैं। 
लेकिन अब एक अलग ही खबर आने लगी है। अब राजीव सेन ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद फिर से सबके कान खड़े हो गए हैं। अलगाव की खबरों के बीच राजीव सेन ने बताया है कि वो अब भी चारु के कॉन्टेक्ट में है। यानी राजीव और चारु एक-दूसरे पर संगीन इलज़ाम लगाने के बाद आज भी बाते करते हैं। दरअसल, राजीव ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में चारू असोपा के बारे में कई बातें की और कही न कही उन्हें ताना भी मार दिया। 
राजीव सेन ने कहा- ‘मैं चारू असोपा के साथ टच में हूं। मैं अपनी तरफ से उनके साथ अच्छा रहने की कोशिश कर रहा हूं, व्हाट्सएप के जरिए उनको अच्छे मैसेज भी भेजता हूं। उन्हें महसूस करवाने के लिए कि मैं उनके साथ हूं जबकि हम फिज़िकली एक-दूसरे के लिए मौजूद नहीं हैं। उसे जो करना हैं करने दो। वो यही चाहती थी, ये उसका चुना हुआ रास्ता है। मैं उसे पॉजिटिव रहने के लिए ऐंकरेज करता हूं। जो भी लोग उसे फॉलो करते हैं उसे प्यार करते रहे। अगर उसे सिम्पथी चाहिए, उसे भर-भरकर सिम्पथी दो।’  

 

‘उसे महसूस करने दो कि वो जीत रही हैं। उसे लगने दो कि वो खुश हैं और ये वर्ल्ड उसके लिए ही हैं। मेरे लिए ये इम्पोर्टेन्ट है कि वो स्टेबल रहे क्योंकि वो स्टेबल रहेगी, खुश रहेगी तो जियाना अपने आप ही खुश रहेगी। बस ये है कि मैं जब भी मुंबई लौटूंगा तो अपनी बेटी के साथ वक़्त बिताऊंगा।’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×