For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऐश्वर्या की फिल्म ‘लाल सलाम’ में Rajinikanth निभाएंगे खास रोल, तीसरी बार साथ में करने जा रहे काम

साउथ सुपस्टार रजनीकांत के नाम का डंका सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बजता है। रजनीकांत अपनी ही बेटी ऐश्वर्या की आगामी फिल्म ‘लाल सलाम’ में काम करने वाले है। खबरों की मानें तो, इस फिल्म में रजनीकांत एक स्पेशल रोल में नजर आने वाले है।

03:15 PM Nov 06, 2022 IST | Desk Team

साउथ सुपस्टार रजनीकांत के नाम का डंका सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बजता है। रजनीकांत अपनी ही बेटी ऐश्वर्या की आगामी फिल्म ‘लाल सलाम’ में काम करने वाले है। खबरों की मानें तो, इस फिल्म में रजनीकांत एक स्पेशल रोल में नजर आने वाले है।

ऐश्वर्या की फिल्म ‘लाल सलाम’ में rajinikanth निभाएंगे खास रोल  तीसरी बार साथ में करने जा रहे काम

साउथ सुपस्टार रजनीकांत के नाम का डंका सिर्फ साउथ फिल्म
इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बजता है। रजनीकांत ने यूं तो अपने
फिल्मी करियर में कई सुपरहिट और ब्ल़ॉकबस्टर फिल्मों में काम किया लेकिन अब रजनीकांत
अपनी ही बेटी ऐश्वर्या की आगामी फिल्म में काम करने वाले है। खबरों की मानें तो,
इस फिल्म में रजनीकांत एक स्पेशल रोल में नजर आने वाले है।

I don't see her like that...' Dhanush reveals what made him fall in love  with Aishwaryaa Rajinikanth | Celebrities News – India TV

सुपरस्टार
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या बीते कई दिनों से अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ
को लेकर सुर्खियों में रही है। कुछ दिनों पहले ही ऐश्वर्या और उनके पति धनुष की तलाक
की खबरें आ रही थी और फिर इसके बाद दोनों के पैचअप की खबरें भी आ गई। इसी बीच ऐश्वर्या
की अपकमिंग फिल्म लाल सलाम को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है।

दरअसल, रजनीकांत ने बेटी ऐश्वर्या की फिल्म ‘लाल सलाम‘ साइन की है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में रजनीकांत एक स्पेशल रोल में नजर
आएंगे। रजनीकांत के साथ साथ ऐश्वर्या की इस फिल्म में साउथ सिनेमा के दो पॉपुलर
एक्टर्स विष्णु विशाल और विक्रांत भी नजर आने वाले हैं, लेकिन इस फिल्म में पापा
और बेटी की जोड़ी के साथ आने की खबर से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

बता दें कि इस फिल्म
का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस हाउस ने किया है जिन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस
बात का एलान करते हुए लिखा, ‘सभी के लिए लाल सलाम ! हम अपने अगले प्रोजेक्ट
की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं,
जिसमें वन एंड ओनली
सुपरस्टार रजनीकांत एक स्पेशल रोल में हैं।इसके साथ ही
उन्होंने ये जानकारी भी दी कि इस फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने
किया है।

Aishwarya Rajinikanth on Twitter:

बता दें कि ऐसा
पहली बार नहीं होगा कि पापा और बेटी की ये जोड़ी साथ में काम करने वाली है। इससे
पहले भी फिल्म ‘3’ और वाई राजा वाईमें दोनों की जोड़ी साथ में काम कर चुके है और अब लाल सलाममें तीसरी बार ऐश्वर्या अपने पिता रजनीकांत के
साथ काम करने वाली है। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×