Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

The Great Indian Kapil Show छोड़ने को लेकर Rajiv Thakur ने किया बड़ा खुलासा, बोलें: शो से निकाला...

09:43 AM Aug 02, 2025 IST | Yashika Jandwani

कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) हमेशा से दर्शकों के बीच पॉपुलर रहा है। हंसी के ठहाकों और मजेदार किरदारों से भरपूर यह शो इस समय अपने तीसरे सीज़न के साथ ऑनएयर हो रहा है। जहां शो में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर दर्शकों को हंसाते नजर आ रहे हैं, वहीं शो से एक चेहरा इस बार गायब है और वो हैं मशहूर कॉमेडियन राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur)।

पिछले सीजन में अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले राजीव इस बार शो का हिस्सा नहीं हैं। फैंस लगातार यह जानना चाह रहे थे कि आखिर क्यों राजीव इस सीज़न में नजर नहीं आ रहे हैं। अब खुद राजीव ठाकुर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और एक इंटरव्यू में अपने शो से गायब रहने की असली वजह बताई है।

शो से क्यों दूर हुए राजीव ठाकुर

राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur) ने साफ किया कि उन्हें किसी ने शो से निकाला नहीं है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “इतने बड़े शो से कोई खुद तो रेस्ट नहीं लेता, जाहिर है निकाला गया होगा... (हंसते हुए), लेकिन मैं मजाक कर रहा हूं।”

Advertisement

राजीव ने बताया कि असल में डेट्स मैच नहीं हो पा रही थीं। “वो बीच-बीच में बुला रहे थे, लेकिन जैसे एक एपिसोड के लिए टाइम मिल गया और दूसरे के लिए नहीं। अब मैं जिस दिन की बात कर रहा हूं, उस दिन मेरी डेट्स पहले से फिक्स थीं। मेरा हमेशा ये मानना रहा है कि अगर कोई कमिटमेंट कर दिया है तो उस पर टिकना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “शायद शो की टाइमिंग भी ऐसी है। अब एक एपिसोड सिर्फ 55 मिनट का बन रहा है और उसमें पहले से ही कृष्णा, किकू और सुनील जैसे कलाकार मौजूद हैं। ऐसे में सबको बराबर स्क्रीन स्पेस देना आसान नहीं होता।”

कपिल के साथ दोस्ती को किया याद

राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur) ने कपिल शर्मा के साथ अपनी दोस्ती और उनके पुराने दिनों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि यह सफर हमेशा उनके लिए खास रहा है। राजीव ने कहा, “मैं अपने कॉलेज का स्टार था। उस समय कपिल के कॉलेज ने मुझे बुलाया था और कहा था कि आप हमारे कॉलेज आ जाइए, हम आपको कोर्स फ्री कराएंगे।”

राजीव ने आगे बताया कि कपिल के कॉलेज में जब वो प्ले कर रहे थे, तब कपिल भी उसमें एक रोल निभा रहे थे। “जब हमने वो प्ले स्टेज पर किया तो इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला कि दूसरे कॉलेज हिल गए थे,” राजीव ने मुस्कुराते हुए कहा।

क्या शो में करेंगे वापसी

राजीव ने साफ किया कि उनका शो से कोई विवाद नहीं हुआ है और ना ही उन्होंने शो को हमेशा के लिए छोड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर भविष्य में समय और डेट्स मैच हुईं तो वो जरूर एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे। फिलहाल राजीव दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) में रेगुलर रूप से शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

वापसी का इंतजार

हालांकि शो की स्टार कास्ट इस बार भी दमदार है, लेकिन राजीव ठाकुर के चाहने वालों को उनकी कॉमिक स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी की कमी जरूर महसूस हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजीव आने वाले एपिसोड्स में नजर आएंगे या नहीं, लेकिन एक बात तय है उन्होंने अपने शानदार अंदाज से दर्शकों के दिलों में खास जगह जरूर बना ली है।

ये भी पढ़ें: National Film Awards 2025: Shahrukh Khan से Rani Mukherji तक, जाने किसको मिला कौनसा अवॉर्ड?

Advertisement
Next Article