Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजकुमार राव को आया गुस्सा, उनका नाम इस्तेमाल कर 3 करोड़ की उगाही करने वाले को दे डाली चेतावनी

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने एक फर्जी ईमेल को लेकर चेतावनी दी है जो कि उनके नाम का इस्तेमाल करके 3 करोड़ रुपये की उगाही के लिए भेजा गया था। राजकुमार ने इस मेल का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

05:59 PM Jan 05, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने एक फर्जी ईमेल को लेकर चेतावनी दी है जो कि उनके नाम का इस्तेमाल करके 3 करोड़ रुपये की उगाही के लिए भेजा गया था। राजकुमार ने इस मेल का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने एक फर्जी ईमेल को लेकर चेतावनी दी है जो कि उनके नाम का इस्तेमाल करके 3 करोड़ रुपये की उगाही के लिए भेजा गया था। राजकुमार ने इस मेल का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि, ‘फर्जी लोग, कृपया करके ऐसे लोगों से पूरी तरह से सावधान रहें। मैं किसी भी सौम्या नाम के शख्स को नहीं जानता हूं। वो लोग फर्जी ईमेल आईडी और मैनेजर का इस्तेमाल लोगों से पैसे ठगने के लिए कर रहे हैं।’
Advertisement
राजकुमार ने आगे इस मेल आईडी का स्क्रीनशॉट दिखाया जिसमें लिखा था कि, ‘हाय अर्जुन! आपकी और मेरी मैनेजर सौम्या से हमारी आखिरी बातचीत के मुताबिक, मैं कहना चाहता हूं कि ‘हनीमून पैकेज’ नाम की फिल्म को करने के लिए मैं पूरी तरह से सहमत हूं, जिसे मिस्टर संतोष मास्की लिख रहे हैं और क्रू में भी डायरेक्टर मिस्टर संतोष मास्की है। मैं फिलहाल फिजिकली मुंबई में प्रेजेंट नहीं हूं, इसलिए मैं मेल पर ही अपनी सहमति भेज रहा हूं।’
“साइन करने का प्रोसेस और स्क्रिप्ट नैरेशन, मेल किए गए एग्रीमेंट की हार्ड कॉपी एक बार मेरे मुंबई पहुंचने के बाद हो जाएगी। ये एग्रीमेंट तभी इफेक्टिव होगा जब 3, 10,000,00 (कुल का 50 फीसदी फीस) मेरे बैंक अकाउंट में जमा कराई जाती है या फिर मेरे मैनेजर सोम्या के मुताबिक जो उसने कहा है कि आप मुझे 10, 00, 00 नकद और 3,00,000,00 चेक के जरिए। मैं 6 जनवरी को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में नैरेशन के लिए कंफर्टेबल हूं। आप, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर, सभी मेल के साथ इनवाइटेड हैं। रिगार्ड्स राजकुमार राव।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राजकुमार राव के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स हैं जो कि पाइपलाइन में हैं, इनमें से ‘भीड़’ भी एक है, जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। ‘भीड़’ एक सोशियो-पॉलिटिकल ड्रामा है। इस फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। ‘भीड़’ को भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव की बनारस मीडियावर्क्स मिलकर प्रोड्यूस करेगी। 
Advertisement
Next Article