For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images: रक्षाबंधन को और खास बनाने के लिए अपने भाई-बहनों को भेजें ये विशेज

12:48 PM Aug 09, 2025 IST | Shweta Rajput
rakhi 2025 wishes  quotes  messages  images  रक्षाबंधन को और खास बनाने के लिए अपने भाई बहनों को भेजें ये विशेज
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images: रक्षाबंधन अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है। हर साल भाई-बहन बड़ी ही बेसब्री से इस त्योहार का इंतजार करते हैं। जी हां, आज राखी के बंधन का त्योहार है। इस साल यह त्योहार 9 अगस्त शनिवार के दिन मनाया जा रहा है। यह केवल एक त्योहार नहीं है बल्कि भाई-बहन के प्यार की एक अनूठी मिसाल भी है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और भाई की लंबी उम्र की कामना करती है।

वहीं भाई अपनी बहन को राखी पर उपहार, आर्शिवाद और जीवन पर उनके सम्मान की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस त्योहार में बहन और भाई के बीच का प्यार और भी ज्यादा निखर कर सामने आता है। बहन भाई का रिश्ता ही इतना पवित्र होता है कि अगर दोनों में से किसी एक के भी ऊपर कोई मुसीबत आती है तो दूसरा उसको उस मुसीबत के बाहर निकालने के लिए अपनी जान को भी दांव पर लगा देता है।

इस रिश्ते में जितनी प्यार की मिठास होती है उतनी ही इमली की तरह खटास भी होती है। इस रिश्ते में लड़ना-झगड़ना और एक दूसरे से रूठना-मनाना जीवनभर चलता ही रहता है। भाई बहन के इसी प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन। लेकिन कुछ लोग इस त्योहार को किसी कारणवश अपनों के बीच जाकर नहीं मना पाते हैं। लोग एक दूसरे को दूर बैठे हुए भी इस त्योहार की शुभकामनाएं भेजकर उनका दिन खास बनाते हैं।

आप भी अगर इस रक्षाबंधन को अपने भाई या बहन के लिए खास बनाना चाहते हैं तो आप इन सुदंर संदेशों को उन्हें भेज सकते हैं। इन संदेशों में भाई-बहन का अनूठा प्यार छिपा हुआ है। इन संदेशों को भेजकर आप इस रक्षाबंधन पर उन्हें इस बात की याद दिला सकते हैं कि रिश्ता निभाने वाला भले ही आपके पास न हो, लेकिन यह रिश्ता हमेशा ही आपके लिए सबसे कीमती रहेगा। इस रक्षाबंधन पर आप उन्हें ये संदेश भेजकर खुश कर सकते हैं।

rakhi wishes-रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को भेजे ये शुभकामनाएं

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

 

1. भाई-बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन 2025 की शुभकामनाएं।

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

2. आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

3. भाई तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार,
यही दुआ करते हैं हम बार-बार
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

4. बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं निराली,
खुशियां देती हैं बहुत सारी
आपको रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

5."हम हर मुश्किल में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं।
इस राखी पर, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहने का वादा करता हूँ।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ, प्यारे भाई!"

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

6."सबसे अच्छे बड़े भाई को,
तुम अपनी मौजूदगी से मेरी ज़िंदगी को
और भी रोशन कर देते हो।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ!"

rakhi quotes-इस रक्षाबंधन पर इन कोट्स को भेजकर बनाएं और भी खास

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

1. हैप्पी रक्षा बंधन, प्यारे भाई! हमारी रक्षा का बंधन हमेशा मजबूत और अटूट रहे।
आप मेरे लिए बहुत खास हैं और मैं हमेशा आपके साथ हूँ।”

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

2.“रक्षा बंधन पर मैं बस यही चाहता हूँ कि आप हमेशा खुश रहें और हर मुश्किल में सुरक्षित रहें।
आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद!”

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

3.“हमारा प्यार और सुरक्षा का बंधन जीवनभर बना रहे।
हैप्पी रक्षा बंधन!
आप मेरे लिए सबसे खास हैं और मैं हमेशा आपके साथ रहूँगा।”

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

4.“आप हमेशा मेरे लिए सुरक्षा का प्रतीक रहे हैं।
हैप्पी रक्षा बंधन!मैं प्रार्थना करती हूँ कि हमारा बंधन हर दिन और भी मजबूत हो।”

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

5.“इस राखी पर, मैं तुम्हारे लिए खुशी, सफलता और समृद्धि की कामना करता हूँ। हैप्पी राखी!”

Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images
Rakhi 2025 Wishes, Quotes, Messages, Images

6. “राखी का धागा तुम्हें हर मुश्किल से सुरक्षित रखे और तुम्हारे जीवन में खुशियाँ लाए। हैप्पी रक्षाबंधन!”

 

Also Read...

भाई के बच्चे की बनी मां फिर दे दी तलाक, अब 52 की उम्र में इस हसीना ने दामाद के सामने रचाई दूसरी शादी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×